क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के हाथ में लगी चोट:पुखराज की सेंचुरी से हिमाचल ने महाराष्ट्र को दिया 272 रन का टारगेट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है। मैच में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। हिमाचल प्रदेश की शुरुआत खराब रही और टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाज 20 रन के स्कोर से पहले ही आउट हो गए। शुरुआती झटकों के बावजूद हिमाचल की पारी को बल्लेबाज पुखराज मान ने संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, फील्डिंग के दौरान महाराष्ट्र के ओपनर और भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के हाथ में चोट लग गई। शुरुआती विकेट गिरे, पुखराज ने संभाली पारी हिमाचल के सलामी बल्लेबाज इनेश महाजन 7 गेंदों पर 2 रन बनाकर आर एस घोष की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद एक अन्य बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट हुआ। मृदुल खाता भी नहीं खोल सके। शुरुआती विकेट गिरने के बाद पुखराज मान ने एक छोर संभालते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की। पुखराज ने 111 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए। घोष की घातक गेंदबाजी अमनप्रीत सिंह ने 30 रन, ए पी वशिष्ठ ने 16 रन जोड़े। एन ए शर्मा 40 गेंदों में 21 रन ही बना सके। निचले क्रम में वैभव अरोरा ने 33 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 40 रन बनाए, लेकिन वे आर एस घोष की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट हो गए। हिमाचल प्रदेश की टीम 49 ओवर 4 गेंदों में सभी विकेट खोकर 271 रन ही बना सकी। महाराष्ट्र की ओर से आर एस घोष ने 5 विकेट लिए। महाराष्ट्र के सामने 272 रन का लक्ष्य हिमाचल की पारी के बाद महाराष्ट्र को जीत के लिए 272 रन का टारगेट मिला है। दूसरी पारी में महाराष्ट्र की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी, जिसमें भारतीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं। पृथ्वी शॉ के हाथ में प्लास्टर फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए पृथ्वी शॉ के दाहिने हाथ में सूजन आ गई है। शुरुआती ओवर में कैच लेने के प्रयास के दौरान उन्हें चोट लगी थी, जिसके बाद एक्सरे कराया गया। डॉक्टरों ने माइनर फैक्चर की आशंका जताई है। एहतियात के तौर पर कोहनी से नीचे हाथ में प्लास्टर बांधा गया है। चोट के कारण पृथ्वी शॉ जयपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए। 24 ओवर में महाराष्ट्र के 4 विकेट गिरे, गायकवाड़ आउट लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने 24 ओवर में 4 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। महाराष्ट्र की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ 3 चौकों की मदद से 32 गेंदों में 28 रन बनाकर मृदुल की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। हिमाचल प्रदेश की ओर से गेंदबाजी में मृदुल ने 2 विकेट लिए, जबकि वैभव अरोरा और आर्यमान धालीवाल को 1-1 विकेट मिला।