साइबर ठगी का मुख्य आरोपी गुजरात से गिरफ्तार:मोबाइल बेचने के झांसे में 2.75 लाख की धोखाधड़ी का मामला
प्रतापगढ़ साइबर पुलिस ने मोबाइल बेचने के नाम पर 2 लाख 75 हजार रुपए की साइबर धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी पटेल फैजल अहमद को 2 जनवरी 2026 को भरूच जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर की गई। मोबाइल स्टॉक की डिलीवरी के नाम पर की ठगी मामले की रिपोर्ट 17 अगस्त 2023 को प्रतापगढ़ निवासी राजीव शाह ने दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार 10 अगस्त 2023 को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को पटेल फैजल अहमद, निवासी आमोद, जिला भरूच (गुजरात) बताते हुए मोबाइल का थोक व्यापारी बताया। आरोपी ने व्यापार की शर्तें बताकर एक-दो दिन में मोबाइल स्टॉक की डिलीवरी का भरोसा दिलाया और 2 लाख 75 हजार रुपए ट्रांसफर करने को कहा। पीड़ित राजीव शाह ने आरोपी के बताए अनुसार उसके फोन-पे खाते में राशि ट्रांसफर कर दी। इसके बाद जब डिलीवरी के संबंध में संपर्क किया गया तो आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ मिला। आरोपी ने अपने सभी मोबाइल नंबर बंद कर दिए और व्हाट्सएप चैट भी डिलीट कर दी। इस प्रकार आरोपी ने धोखाधड़ी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना प्रतापगढ़ में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा और पुलिस उप अधीक्षक गजेंद्र सिंह राय के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी हरिसिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान घटना में प्रयुक्त बैंक खातों को फ्रीज कराया गया। बैंक खातों के स्टेटमेंट प्राप्त कर खाताधारकों से पूछताछ की गई और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई। 25 लाख की कर चुका ठगी जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। इसी बीच 30 दिसंबर 2025 को आमोद थाना पुलिस, जिला भरूच (गुजरात) ने उसे पकड़कर जिला कारागृह में निरुद्ध कराया। इसके बाद साइबर पुलिस प्रतापगढ़ की टीम ने आरोपी को भरूच जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी पटेल फैजल अहमद ने स्वीकार किया कि वह मोबाइल फोन का स्टॉक डिलीवरी देने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन खातों में पैसे मंगवाकर ठगी करता था। आरोपी ने बताया कि वह अब तक गुजरात और प्रतापगढ़ में करीब 25 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। मामले में संलिप्तता पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।