कोटा में पकड़ा गया 28 लाख का नशे का सामान:शहर में बेचने आए दो तस्कर गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
कोटा में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन गरूड व्यूह के तहत भीमगंजमंडी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 132.05 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 28 लाख रुपए बताई जा रही है। कोटा शहर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया- नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए जिले के सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एडिशनल एसपी दिलीप सैनी के निर्देशन और डीएसपी डॉ. पूनम के सुपरविजन में भीमगंजमंडी थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान आरोपी को रोका भीमगंजमंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया- 9 जनवरी को थाना भीमगंजमंडी पुलिस और एएनटीएफ चौकी कोटा को सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पार्क इंद्रा कॉलोनी के सामने माला रोड पर चेकिंग के दौरान विकास सोलंकी उर्फ गजनी और भरत जाट उर्फ मामा को रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से 132.05 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही स्मैक को नियमानुसार जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी चूरू के ही रहने वाले हैं। इस नशे की खेप को कोटा शहर में बेचने वाले थे, उससे पहले ही गिरफ्तार हो गए। दोनों लंबे समय से तस्करी करते आ रहे हैं। कोटा के आर के पुरम इलाके में रुके थे। आरोपी के नेटवर्क की हो रही जांच गोदारा ने बताया- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी लंबे समय से स्मैक की खरीद-फरोख्त में लिप्त थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क और सप्लाई चेन को लेकर गहन जांच कर रही है। इस पूरे ऑपरेशन में विशेष भूमिका इन्द्र सिह (ANTF चौकी), लोकेश की रही। कोटा शहर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9530443141 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।