Technology
उदयपुर में 28 दिसंबर को नहीं होगी जलापूर्ति:शटडाउन से प्रभावित होगी आपूर्ति, प्रेम नगर समेत ये इलाके रहेंगे प्रभावित
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
उदयपुर शहर में जलदाय विभाग के नगर उपखंड सप्तम के इलाकों में रविवार को जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलदाय विभाग की सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया- 132 केवीए झाड़ोल जीएसएस के इलेक्ट्रिक शट डाउन होने के कारण 28 दिसंबर को उदयपुर शहर के कुछ इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इसके तहत शहर के प्रेम नगर, न्यू भूपालपुरा क्षेत्र, यूआईटी जलाशय से होने वाली जलापूर्ति एवं आयड़ क्षेत्र की डायरेक्ट जलापूर्ति रविवार को बाधित रहेगी। इनसे जुड़े क्षेत्रों में होने वाली जलापूर्ति अब 29 दिसंबर सोमवार को होगी।
उदयपुर शहर में जलदाय विभाग के नगर उपखंड सप्तम के इलाकों में रविवार को जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलदाय विभाग की सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि 132 केवीए झाड़ोल जीएसएस के इलेक्ट्रिक शट डाउन होने के कारण 28 दिसंबर को उदयपुर शहर के कुछ इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इसके तहत शहर के प्रेम नगर, न्यू भूपालपुरा क्षेत्र, यूआईटी जलाशय से होने वाली जलापूर्ति एवं आयड़ क्षेत्र की डायरेक्ट जलापूर्ति रविवार को बाधित रहेगी। इनसे जुड़े क्षेत्रों में होने वाली जलापूर्ति अब 28 दिसंबर सोमवार को होगी।