कार की फाटक के नीचे छिपाकर लाया 28 किलो अफीम:जोधपुर में मणिपुर से आई नशे की खेप, गैराज में क्रेटा के गेट खोले तो दंग रह गई पुलिस
जोधपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक क्रेटा कार से 28.503 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद किया। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, उसके दूसरे साथी को डिटेन किया है। तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए कार के दरवाजों के नीचे विशेष खांचे बनवाया था। यह नशे की खेप मणिपूर से जोधपुर लाई जा रही थी। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। 5 पॉइंट्स में समझिए, मणिपुर से जोधपुर नशा लाने की पूरी कहानी... 1. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ा पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि डीएसटी (जिला विशेष टीम) और करवड़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लोरड़ी पंडितजी गांव में दबिश दी। यहां से आरोपी नरपत सिंह राजपुरोहित (निवासी लोरड़ी पंडितजी) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पहले पंजाब में मिठाई की दुकान चलाता था। 2. पुलिस के पूछने पर नहीं दिए सही जवाब डीसीपी (ईस्ट) पी.डी. नित्या ने बताया कि डीएसटी प्रभारी खेतसिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इस पर कार्यवाहक थानाधिकारी किशनलाल के नेतृत्व में टीम ने नरपत सिंह के घर पर दबिश दी। मौके पर मिली क्रेटा कार की तलाशी लेने पर पुलिस को शुरू में कुछ नहीं मिला। आरोपी द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस टीम कार को मंडलनाथ चौराहा स्थित 'मां आशापुरा गैराज' ले गई। वहां मिस्त्री की मदद से जब कार की बारीकी से जांच की गई। 3. नशा लाने के लिए तस्कर ने अपनाया ये तरीका डीसीपी (ईस्ट) पी.डी. नित्या ने बताया- तस्करी का तरीका देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। तस्कर ने कार के दोनों फाटकों (दरवाजों) के नीचे प्लास्टिक की विशेष जगह बना रखी थी। इसे खोलने पर उसमें छिपाकर रखा गया 28.503 किलो अवैध अफीम का दूध बरामद हुआ। 4. मणिपुर से जोधपुर तक नेटवर्क पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नशे की यह खेप मणिपुर से लाई गई थी। तस्करों ने जोधपुर पहुंचने के लिए लंबा रास्ता अपनाया। वे मणिपुर, नागालैंड, असम (गुवाहाटी), मेघालय, पश्चिम बंगाल (सिलीगुड़ी), बिहार, गोरखपुर (यूपी), जयपुर, सीकर और बालोतरा होते हुए जोधपुर पहुंचे। 5. सीकर से भी जुड़े हैं तार पुलिस जांच में सामने आया है कि इस तस्करी में अंतरराज्यीय गिरोह शामिल है। मामले में एक अन्य सह-अभियुक्त शीशपाल (37) पुत्र मोहनलाल गुर्जर निवासी देवगढ़ (सीकर) की भूमिका भी सामने आई है। पुलिस टीम ने उसे हिरासत में ले लिया है और उसे जोधपुर लाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी नरपत सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 और 25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।