28 फरवरी को मनाया जाएगा महाराणा प्रताप राज्यारोहण दिवस:शिक्षा मंत्री बोले- मई महीने में छुट्टियां, ऐसे में आयोजन नहीं हो पाता; इतिहास जानना जरूरी
राजस्थान में अब 28 फरवरी को महाराणा प्रताप का राज्यारोहण दिवस पूरे राज्य में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यह दिन राजस्थान के सभी स्कूलों में विशेष रूप से मनाया जाएगा। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चित्तौड़गढ़ में स्वदेशी मेले के समापन समारोह के दौरान की। इस घोषणा से पहले सांसद सीपी जोशी ने शिक्षा मंत्री के सामने यह मांग रखी थी। सांसद की इस पहल को स्वीकार करते हुए शिक्षा मंत्री ने इसे आने वाली पीढ़ी के लिए जरूरी फैसला बताया। इस फैसले से स्टूडेंट्स को महाराणा प्रताप के जीवन और संघर्ष से जुड़ने का अवसर मिलेगा। स्वदेशी मेले में सांसद सीपी जोशी ने रखी मांग स्वदेशी मेले के मंच से सांसद सीपी जोशी ने शिक्षा मंत्री से कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पूरे मेवाड़ ही नहीं, बल्कि राजस्थान की शान हैं। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती 9 मई को आती है, जब स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां रहती हैं। इस कारण स्कूलों में उनकी जीवनी और उनके आदर्शों पर कार्यक्रम नहीं हो पाते। सांसद ने सुझाव दिया कि कोई ऐसा दिन तय किया जाए, जब स्कूल खुले हों और सभी छात्र मिलकर महाराणा प्रताप को याद कर सकें। इतिहास से दूर रह जाते हैं स्टूडेंट्स सांसद सीपी जोशी ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती, पुण्यतिथि या राज्यारोहण दिवस में से किसी एक दिन को शिक्षा विभाग के कैलेंडर में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह फैसला सिर्फ एक तारीख तय करने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी को अपने वीर नायकों से जोड़ने का काम करेगा। स्कूलों में जब बच्चे कार्यक्रमों के माध्यम से इतिहास जानेंगे, तो उनमें अपने देश और प्रदेश के प्रति सम्मान बढ़ेगा। शिक्षा मंत्री ने सांसद का समर्थन किया शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सांसद सीपी जोशी की बातों से सहमति जताई। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती मई महीने में आती है और उस समय स्कूलों में छुट्टियां होती हैं। ऐसे में स्कूलों में ठीक से कार्यक्रम आयोजित करना संभव नहीं हो पाता। मंत्री ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि महाराणा प्रताप जैसे महान योद्धा के लिए कोई बड़ा और प्रभावी आयोजन होना चाहिए, ताकि छात्र उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें। 28 फरवरी को पूरे राजस्थान में होगा आयोजन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंच से ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 28 फरवरी को महाराणा प्रताप का राज्यारोहण दिवस पूरे राजस्थान में धूमधाम से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस दिन स्कूलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें महाराणा प्रताप के जीवन, बलिदान और स्वाभिमान पर चर्चा की जाएगी। मंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप आन, बान और शान के प्रतीक हैं और यह आयोजन विद्यार्थियों के मन में गर्व और देशभक्ति की भावना को मजबूत करेगा।