डूंगरपुर में विराट हिंदू सम्मेलन 28 जनवरी को:सदस्यों को गांव-गांव जाकर पीले चावल बांटकर निमंत्रण देने की जिम्मेदारी सौंपी
आगामी 'विराट हिंदू सम्मेलन' की तैयारियों को लेकर शनिवार को मसानिया में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई। यह सम्मेलन 28 जनवरी 2026 को मंडल फलोज की ग्राम पंचायत घटाऊ स्थित सामुदायिक भवन हनुमान मंदिर में आयोजित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता विराट हिंदू सम्मेलन खंड संयोजक भंवरलाल कटारा ने की। इसमें खंड पालक शांतिलाल पंड्या, सुरेश फलोजिया, धनेश्वर अहारी, निलेश उपाध्याय और नवलसिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य वागड़ क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और हिंदू समाज की एकता को सुदृढ़ करना है। खंड संयोजक भंवरलाल कटारा के अनुसार इसमें संतों का सान्निध्य प्राप्त होगा और हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। सम्मेलन में समस्त सनातनी श्रद्धालुओं, संतों, मेट-कोतवाल, भगत, धोनीधाम, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुखों, मठ-मंदिरों के प्रतिनिधियों, आध्यात्मिक गुरुओं और महात्माओं का पुष्प वर्षा से सम्मान किया जाएगा। इसके पश्चात महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है। सम्मेलन के सफल संचालन के लिए विभिन्न टोलियां बनाई गई हैं। देवीलाल पारगी और महेंद्र ननोमा को महाप्रसाद वितरण टोली का प्रमुख बनाया गया है। प्रचार-प्रसार समिति के सदस्यों को गांव-गांव जाकर पीले चावल बांटकर निमंत्रण देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें मसानिया से वीरमल परमार, कमलेश परमार, दिनेश परमार, दिलीप परमार; फलोज से रामजी काका पाटीदार, लवजी पाटीदार, भीखाभाई पाटीदार; रघुनाथपुरा एवं बैरनिया से अनिल, सुरमाल; मोदरा से देवीलाल, सुभाष अहारी; और घटाऊ से सूरजमल, रमेश कटारा, मोहनभाई कटारा, रमेश पाटीदार, राजूभाई नाई, कमलेश शामिल हैं। बैठक में सामाजिक समरसता, युवाओं में बढ़ते नशे के खिलाफ जागरूकता और गौरवशाली इतिहास के संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। आयोजकों का लक्ष्य जातिवाद को कम करके पूरे हिंदू समाज को एक मंच पर लाना है।
आगामी 'विराट हिंदू सम्मेलन' की तैयारियों को लेकर शनिवार को मसानिया में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई।