पूरे दिन खेलते रहे, 280 गेंद पर 56 रन बनाए सनिल ने
एक क्रिकेटर ओपन करने आए, पूरे दिन खेलता रहे और उसके सामने एक के बाद एक विकेट गिरते रहें तो यह उसकी उपलब्धि ही मानी जाएगी बेशक उसने सबसे धीमी बल्लेबाजी की हो। ऐसा ही किया अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान के ओपनर सनिल दुलर ने। वे नाडियाड में पंजाब के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए क्वार्टर फाइनल मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने आए। उन्होंने पूरे दिन में 280 गेंदों का सामना किया और 56 रन बनाए। बेशक उन्होंने सबसे धीमी बल्लेबाजी की लेकिन एक तरफ खूंटा गाड़े रखा व अंत तक आउट नहीं हुए। दूसरी ओर से एक के बाद एक राजस्थान के बल्लेबाज आउट होकर पैवेलियन जाते रहे। राजस्थान ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट पर 185 रन बनाए। राजस्थान टीम ने फिर की महत्वपूर्ण मैच में बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़ 56* रन 280 गेंद 5 चौके 0 छक्के सनिल दुलर क्वार्टर फाइनल जैसे महत्वपूर्ण मैच में एक बार फिर बैटिंग अॉर्डर से छेड़छाड़ की गई। यही कारण रहा कि पिछले मैच में 183 रन बनाकर मैन अॉफ द मैच रहे नावेद खान 20 रन ही बना सके। कप्तान कुशाग्र ओझा को ऊपर भेजा गया तो वे भी 8 रन ही बना सके। पिछले मैच में 171 रन बनाने वाले रजत बघेल इस मैच में खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कपिल गुणावत के स्थान पर सनिल दुलर को इस मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई। वहीं प्रखर शर्मा के स्थान पर हर्ष दगड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। {संक्षिप्त स्कोर : राजस्थान (पहली पारी) : 185/8 (सनिल 56*, हर्ष 26, करण 22, नावेद 20, अधिराज 37/3, ाजवीर 41/3, आर्यन 34/2)।
एक क्रिकेटर ओपन करने आए, पूरे दिन खेलता रहे और उसके सामने एक के बाद एक विकेट गिरते रहें तो यह उसकी उपलब्धि ही मानी जाएगी बेशक उसने सबसे धीमी बल्लेबाजी की हो। ऐसा ही किया अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान के ओपनर सनिल दुलर ने
.
उन्होंने पूरे दिन में 280 गेंदों का सामना किया और 56 रन बनाए। बेशक उन्होंने सबसे धीमी बल्लेबाजी की लेकिन एक तरफ खूंटा गाड़े रखा व अंत तक आउट नहीं हुए। दूसरी ओर से एक के बाद एक राजस्थान के बल्लेबाज आउट होकर पैवेलियन जाते रहे। राजस्थान ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट पर 185 रन बनाए।
राजस्थान टीम ने फिर की महत्वपूर्ण मैच में बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़
56* रन 280 गेंद
5 चौके 0 छक्के
सनिल दुलर
क्वार्टर फाइनल जैसे महत्वपूर्ण मैच में एक बार फिर बैटिंग अॉर्डर से छेड़छाड़ की गई। यही कारण रहा कि पिछले मैच में 183 रन बनाकर मैन अॉफ द मैच रहे नावेद खान 20 रन ही बना सके। कप्तान कुशाग्र ओझा को ऊपर भेजा गया तो वे भी 8 रन ही बना सके। पिछले मैच में 171 रन बनाने वाले रजत बघेल इस मैच में खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कपिल गुणावत के स्थान पर सनिल दुलर को इस मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई। वहीं प्रखर शर्मा के स्थान पर हर्ष दगड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।