संतूर साबुन; ₹2850 करोड़ की बिक्री का कीर्तिमान
जयपुर/बेंगलुरु | विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग का लोकप्रिय ब्रांड संतूर भारत का सबसे बड़ा साबुन ब्रांड बन गया है। कंपनी की पिछले 12 महीनों की इनवॉइस बिक्री (INDAS) के अनुसार संतूर ने ₹2850 करोड़ का कारोबार किया है। 1985 में बेंगलुरु से शुरू हुआ यह ब्रांड आज देशभर में मजबूत पहचान बना चुका है। इस उपलब्धि पर विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग के सीईओ एवं विप्रो एंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत अग्रवाल ने गर्व जताया। वहीं, चीफ एग्जीक्यूटिव नीरज खत्री ने इसे टीमों, डिस्ट्रीब्यूटर्स और पार्टनर्स की मेहनत का परिणाम बताया।
जयपुर/बेंगलुरु | विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग का लोकप्रिय ब्रांड संतूर भारत का सबसे बड़ा साबुन ब्रांड बन गया है। कंपनी की पिछले 12 महीनों की इनवॉइस बिक्री (INDAS) के अनुसार संतूर ने ₹2850 करोड़ का कारोबार किया है।
.
1985 में बेंगलुरु से शुरू हुआ यह ब्रांड आज देशभर में मजबूत पहचान बना चुका है। इस उपलब्धि पर विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग के सीईओ एवं विप्रो एंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत अग्रवाल ने गर्व जताया। वहीं, चीफ एग्जीक्यूटिव नीरज खत्री ने इसे टीमों, डिस्ट्रीब्यूटर्स और पार्टनर्स की मेहनत का परिणाम बताया।