डीग में 29 वाहनों के काटे चालान:1 लाख 69 हजार रुपए का जुर्माना वसूला
डीग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की ओर से 1 जनवरी को जारी सख्त निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग ने जिले में सघन प्रवर्तन अभियान चलाया। यह अभियान अवैध खनन परिवहन और ओवरलोडिंग की रोकथाम पर केंद्रित था। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 29 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई और मौके पर ही 1 लाख 69 हजार रुपए की प्रशमन राशि वसूल की गई। पहाड़ी चौराहा पर 13 वाहनों के बनाए चालान विभाग की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह कार्यवाही 2 चरणों में अंजाम दी गई, जिसमें विभिन्न मार्गों पर आकस्मिक चेकिंग की गई। पहाड़ी चौराहा पर परिवहन उड़नदस्ते ने चेकिंग के दौरान 13 वाहनों के चालान बनाए और 83 हजार रुपए की राशि वसूल की। यहां मुख्य रूप से बिना टैक्स, बिना नंबर प्लेट और नियम विरुद्ध परिवर्तित बॉडी वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई। ढिलावटी चौकी क्षेत्र में 16 वाहनों का जुर्माना वसूला ढिलावटी चौकी क्षेत्र में 16 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 86 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस क्षेत्र में अधिकतर वाहन बिना टैक्स और बिना नंबर प्लेट के संचालित पाए गए। कार्यवाही के दौरान परिवहन विभाग ने सभी वाहन स्वामियों और चालकों को अंतिम चेतावनी जारी की है। विभाग ने स्पष्ट किया कि वाहन स्वामी नियमानुसार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं और वाहनों की बॉडी निर्धारित मानकों के अनुरूप ही रखें। भविष्य में यदि कोई वाहन नियमों की अवहेलना करता पाया गया, तो केवल जुर्माना ही नहीं, बल्कि पंजीयन प्रमाण पत्र और लाइसेंस निलंबन की कठोर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस संयुक्त कार्यवाही का नेतृत्व अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, भरतपुर अभय मुद्गल ने किया। इस दौरान परिवहन निरीक्षक राहुल गोदारा एवं कमल दुबे सहित विभागीय टीम मौजूद रही।
डीग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की ओर से 1 जनवरी को जारी सख्त निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग ने जिले में सघन प्रवर्तन अभियान चलाया। यह अभियान अवैध खनन परिवहन और ओवरलोडिंग की रोकथाम पर केंद्रित था। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लं
.
पहाड़ी चौराहा पर 13 वाहनों के बनाए चालान विभाग की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह कार्यवाही 2 चरणों में अंजाम दी गई, जिसमें विभिन्न मार्गों पर आकस्मिक चेकिंग की गई। पहाड़ी चौराहा पर परिवहन उड़नदस्ते ने चेकिंग के दौरान 13 वाहनों के चालान बनाए और 83 हजार रुपए की राशि वसूल की। यहां मुख्य रूप से बिना टैक्स, बिना नंबर प्लेट और नियम विरुद्ध परिवर्तित बॉडी वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई।