बूंदी में कांग्रेसियों ने भजन गाकर किया प्रदर्शन:मनरेगा को लेकर एक दिन का रखा उपवास, 29 तक पंचायत मुख्यालयों पर करेंगे विरोध
बूंदी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी ने मनरेगा योजना के नाम और स्वरूप में बदलाव के विरोध में एक दिवसीय उपवास रखा। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महावीर मीणा के नेतृत्व में गांधी पार्क में आयोजित किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित इस उपवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान 'रघुपति राघव राजा राम' जैसे भजन गाकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा और पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने भी इसमें भाग लिया। उपवास के दौरान बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार का षड्यंत्र केवल योजना का नाम और स्वरूप बदलना नहीं है, बल्कि महात्मा गांधी के नाम को लोगों की जुबान से हटाने का प्रयास है। विधायक शर्मा ने राजस्थान सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य पर वर्तमान में 6 लाख 66 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसका अर्थ है प्रति व्यक्ति 1 लाख रुपये का कर्ज। उन्होंने आशंका जताई कि राज्य सरकार मनरेगा श्रमिकों को 40 प्रतिशत भुगतान नहीं कर पाएगी, जिससे यह योजना स्वतः ही बंद हो जाएगी। कांग्रेस ने घोषणा की है कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए भविष्य में जिला पंचायत मुख्यालयों और ग्रामों में आमसभाएं आयोजित करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महावीर मीणा ने बताया कि 12 जनवरी से 29 जनवरी तक पंचायत मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक दिवसीय उपवास के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण मीणा, लक्ष्मण बेरवा, प्रेम शंकर राठौड़, शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी, अनुसूचित जाति प्रदेश उपाध्यक्ष मोडूलाल वर्मा, महासचिव प्रेम शंकर बैरवा, पीसीसी सचिव गुड्डू कादरी, संदीप पुरोहित, सदस्य चर्मश शर्मा, सेवादल जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बृजमोहन यादव, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, पूर्व महासचिव इश्तियाक अली, कांग्रेस कमेटी वार्ड पार्षद टीकम जैन, मोइनुद्दीन फॉरवर्ड, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, साबिर खान, प्रधान प्रतिनिधि सत्यनारायण मीणा, मंडल अध्यक्ष इमरान देशवाली, हारून खान, राजीव लोचन गौतम, शिवम गुर्जर, मदनलाल गुर्जर, राधेश्याम मीणा, गयासुद्दीन भट्टी, गिरिराज मीणा, बालक राम कंजर, रिंकू पठान यशवंत दाधीच, सैफ अली, रामदेव भाट शोएब खान सहित जितू शर्मा सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।