धौलपुर में हथियारों के साथ 3 बदमाश पकड़े:हत्या के मामले में 1 साल से फरार वारंटी भी दबोचा
धौलपुर में नववर्ष के अवसर पर अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिहौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 3 आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इनमें एक हत्या के मामले में करीब 1 साल से फरार स्थायी वारंटी भी शामिल है। यह कार्रवाई धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान आईपीएस के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा आरपीएस और वृत्ताधिकारी वृत्त मनियां खलील अहमद आरपीएस के सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी दिहौली छवी फौजदार ने टीम का नेतृत्व किया।
धौलपुर में नववर्ष के अवसर पर अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिहौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 3 आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इनमें एक हत्या के मामले में करीब 1 साल से फरार स्थ
.
यह कार्रवाई धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान आईपीएस के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा आरपीएस और वृत्ताधिकारी वृत्त मनियां खलील अहमद आरपीएस के सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी दिहौली छवी फौजदार ने टीम का नेतृत्व किया।
- पहली कार्रवाई 1 जनवरी को माता मंदिर तोमर का अड्डा रोड, मजरा हथवारी में हुई। पुलिस टीम ने यहां से उदयगिरी उर्फ सम्राट उर्फ राज को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा और एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उदयगिरी थाना दिहौली के हत्या प्रकरण संख्या 54/2020 में लगभग एक साल से फरार स्थायी वारंटी था। इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
- इसी दिन ढौढ़ी का पुरा रोड से दीपक उर्फ दीपू दलाल को भी गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर मिला। आरोपी दीपक जिला भरतपुर में वर्ष 2023 से लूट, डकैती और अवैध हथियारों से जुड़े मामलों में वांछित था।
- तीसरी कार्रवाई रैहना माता रोड स्थित रामसिंह का पुरा स्कूल के पास हुई। पुलिस ने यहां से रामू को एक अवैध देशी कट्टा और एक मिस कारतूस 12 बोर के साथ पकड़ा।