श्रीगंगानगर में आज 3 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी:सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक लगेगा पावर कट, लाइनों का मेंटेनेंस वर्क हो रहा
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) की ओर से बिजली लाइनों के रखरखाव कार्य के कारण आज (सोमवार) को 29 श्रीगंगानगर शहर के कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। सहायक अभियंता पंकज जोशी ने जानकारी दी कि सर्दी के मौसम में बिजली की लाइनों का आवश्यक मेंटेनेंस कार्य चल रहा है, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया- 2 ML GSS से निकलने वाले 11 केवी रिद्धि-सिद्धि फीडर की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रखी जाएगी। इससे नाथवाला, 2 ML और आस-पास के क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित होंगे। बिजली की लाइनों के मेंटेनेंस का कार्य पूरा होते ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अव्यवस्था से बचने के लिए उपभोक्ता वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) की ओर से बिजली लाइनों के रखरखाव कार्य के कारण आज (सोमवार) को 29 श्रीगंगानगर शहर के कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
.
सहायक अभियंता पंकज जोशी ने जानकारी दी कि सर्दी के मौसम में बिजली की लाइनों का आवश्यक मेंटेनेंस कार्य चल रहा है, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया- 2 ML GSS से निकलने वाले 11 केवी रिद्धि-सिद्धि फीडर की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रखी जाएगी।
इससे नाथवाला, 2 ML और आस-पास के क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित होंगे। बिजली की लाइनों के मेंटेनेंस का कार्य पूरा होते ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अव्यवस्था से बचने के लिए उपभोक्ता वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।