रिश्वत के रुपए स्कूटी से लेकर भागा अधिकारी:एसीबी टीम ने 3 किलोमीटर पीछा किया; बचने के लिए 10 फीट गहरे नाले में कूदा
एंटी करप्शन ब्यूरो( एसीबी) टीम को देखकर बिजली विभाग का जेईएन रिश्वत के पैसे स्कूटी में रखकर भाग गया। टीम ने 3 किलोमीटर तक उसका पीछा किया। जब लगा बच नहीं पाएगा तो 10 फीट गहरे नाले में कूद गया। आखिरकार टीम ने सोलर प्लांट के बदले 90 हजार की रिश्वत मांगने वाले एईएन मोहित कटियार और जेईएन अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने परिवादी से पहली किश्त के 50 हजार रुपए मांगे थे। जेईएन को जैसे ही एसीबी टीम की भनक लगी तो वह रिश्वत के रुपए स्कूटी में रखकर भाग गया। टीम ने तीन किलोमीटर पीछा किया। जब उसे लगा कि वह बच नहीं पाएगा तो 10 फीट गहरे नाले में कूद गया। मामला शुक्रवार शाम को भरतपुर का है। एईएन-जेईएन दोनों उच्चैन में पोस्टेड थे और परिवादी से 5 हजार रुपए प्रति फाइल रिश्वत की डिमांड की थी। शुक्रवार को ही की थी शिकायत एसीबी एएसपी अमित सिंह ने बताया कि परिवादी सोलर इंस्टॉल करने का काम करता है। पीएम सूर्य घर योजना में भी वह सोलर लगाता है। इनका मीटर शुरू होने के बाद ही सब्सिडी आना शुरू होती है। इसकी फाइल ये दोनों मिलकर ही पास करते थे। बताया जा रहा है कि प्रति फाइल 5 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसके लिए 90 हजार में सौदा तय हुआ था। 18 फाइलों को लेकर ये सौदा तय किया गया था। पहली किश्त 50 हजार रुपए की देनी थी। शुक्रवार को परिवादी एसीबी पहुंचा और इसकी शिकायत की। इसके बाद एसीबी ने एईएन के रिश्वत मांगने की बात को सत्यापन किया। यूपी चला गया था एईएन, जेईएन ने घर बुलाया सौदा तय होने के बाद एईएन उच्चैन से 40 किलोमीटर दूर यूपी के आगरा जिले के किरावली चले गए थे। जब परिवादी ने कॉल किया तो वे वहां पर नहीं थे। इसके बाद उसने जेईएन को कॉल किया। इस पर उसने परिवादी को रिश्वत के रुपए लेकर भरतपुर अपने घर बिग्रेडियर घासी राम कॉलोनी बुला लिया था। फोन पर बात होने के बाद शाम 4 बजे परिवादी जेईएन के घर पहुंचा। डिक्की में रुपए रखते ही वहां से भागा, टीम ने पीछा किया शाम को परिवादी ने रुपए दिए तो जेईएन ने अपनी स्कूटी की डिक्की में 50 हजार रुपए रख लिए थे। इसी बीच उसे भनक लग गई कि वह ट्रैप हो सकता है। ऐसे में वह स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गया। इस पर टीम ने उसे पकड़ने के लिए पीछा किया। एएसपी अमित सिंह ने बताया कि टीम ने तीन किलोमीटर तक उसका पीछा किया। जब उसे लगा कि वह बच नहीं पाएगा तो 10 फीट गहरे नाले में कूद गया। नाले में जब वह फंस गया तो टीम ने उसे बाहर निकाला। पैरों और घुटनों में भी चोट लगी है। एसीबी के एएसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। परिवारी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर लगाता था। ये फाइलें कितने समय से पेंडिंग थी और कब से डिमांड कर रहे थे, इसकी जानकारी ली जा रही है।