जोधपुर-बीकानेर से तमिलनाडु जाने वाले रेल यात्रियों को सौगात:इरूमुदि/थाईपूसम मेले के लिए ट्रेनों का विशेष ठहराव, मेलमरूवतूर में रुकेंगी 3 जोड़ी ट्रेनें
इरूमुदि और थाईपूसम त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी रेलसेवाओं का मेलमरूवतूर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है। इन रेल सेवाओं में भगत की कोठी (जोधपुर)-तिरूच्चिराप्पल्लि, बीकानेर-मदुरै और जोधपुर-मन्नारगुडी शामिल हैं। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि थाईपूसम उत्सव हर वर्ष जनवरी-फरवरी में मनाया जाता है। इसी इरूमुदि/थाईपूसम मेले के दौरान तमिलनाडु जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि ट्रेन गाड़ी संख्या 20481, भगत की कोठी (जोधपुर)-तिरूच्चिराप्पल्लि ट्रेन 31 दिसंबर 2025 से 28 जनवरी 2026 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मेलमरूवतूर स्टेशन पर सुबह 11:04 बजे पहुंच कर 11:05 बजे रवाना होगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 20482, तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी 3 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलेगी और मेलमरूवतूर स्टेशन पर 11:24 बजे पहुंचेगी व 11:25 बजे रवाना होगी। बीकानेर-मदुरै ट्रेन की रवानगी गाड़ी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै 4 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी मेलमरूवतूर स्टेशन पर 11:24 बजे पहुंच कर 11:25 बजे रवाना होगी। इसके विपरीत दिशा में गाड़ी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर रेलसेवा 1 से 29 जनवरी 2026 तक मदुरै से प्रस्थान करेगी और मेलमरूवतूर स्टेशन पर शाम 5:49 बजे आगमन व 5:50 बजे प्रस्थान करेगी। जोधपुर-मन्नारगुडी रेल का समय गाड़ी संख्या 22673, जोधपुर-मन्नारगुडी रेलसेवा 1 से 29 जनवरी 2026 तक जोधपुर से चलेगी। यह मेलमरूवतूर स्टेशन पर सुबह 11:04 बजे पहुंच कर 11:05 बजे प्रस्थान करेगी। रिटर्न जर्नी में गाड़ी संख्या 22674, मन्नारगुडी-बीकानेर रेल 5 से 26 जनवरी 2026 तक चलेगी और मेलमरूवतूर स्टेशन पर शाम 5:49 बजे आगमन व 5:50 बजे प्रस्थान करेगी।
इरूमुदि और थाईपूसम त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी रेलसेवाओं का मेलमरूवतूर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है। इन रेलसेवाओं में भगत की कोठी (जोधपुर)-तिरूच्चिराप्पल्लि, बीकानेर-मदुरै और जोधपुर-मन्नारगुडी शामिल हैं। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि थाईपूसम उत्सव हर वर्ष जनवरी-फरवरी में मनाया जाता है। इसी इरूमुदि/थाईपूसम मेले के दौरान तमिलनाडु जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि ट्रेन गाड़ी संख्या 20481, भगत की कोठी (जोधपुर)-तिरूच्चिराप्पल्लि ट्रेन 31 दिसंबर 2025 से 28 जनवरी 2026 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मेलमरूवतूर स्टेशन पर सुबह 11:04 बजे पहुंच कर 11:05 बजे रवाना होगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 20482, तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी 3 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलेगी और मेलमरूवतूर स्टेशन पर 11:24 बजे पहुंचेगी व 11:25 बजे रवाना होगी। बीकानेर-मदुरै ट्रेन की रवानगी गाड़ी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै 4 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी मेलमरूवतूर स्टेशन पर 11:24 बजे पहुंच कर 11:25 बजे रवाना होगी। इसके विपरीत दिशा में गाड़ी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर रेलसेवा 1 से 29 जनवरी 2026 तक मदुरै से प्रस्थान करेगी और मेलमरूवतूर स्टेशन पर शाम 5:49 बजे आगमन व 5:50 बजे प्रस्थान करेगी। जोधपुर-मन्नारगुडी रेल का समय गाड़ी संख्या 22673, जोधपुर-मन्नारगुडी रेलसेवा 1 से 29 जनवरी 2026 तक जोधपुर से चलेगी। यह मेलमरूवतूर स्टेशन पर सुबह 11:04 बजे पहुंच कर 11:05 बजे प्रस्थान करेगी। रिटर्न जर्नी में गाड़ी संख्या 22674, मन्नारगुडी-बीकानेर रेल 5 से 26 जनवरी 2026 तक चलेगी और मेलमरूवतूर स्टेशन पर शाम 5:49 बजे आगमन व 5:50 बजे प्रस्थान करेगी।