डीग के हनुमान मोहल्ले की घटना:पति की मौत के सदमे में महिला ने 3 बेटियों के साथ खाया जहर, मौत, बच्चियों की हालत नाजुक
एक महीने में एक परिवार पूरी तरह बिखर गया। पहले घर का सहारा छिन गया और अब मां भी जिंदगी की जंग हार गई। पति की मौत के सदमे से उबर नहीं पाई एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान महिला की भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में मौत हो गई, जबकि तीनों बेटियां अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। घटना डीग शहर के हनुमान मोहल्ले की है। यहां रहने वाला निहाल सिंह कोली (30) सब्जी मंडी में फलों का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। करीब एक माह पहले लीवर में संक्रमण के कारण उसकी मौत हो गई थी। घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य चले जाने के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया। परिजनों के अनुसार पत्नी मधुबाला गहरे सदमे में चली गई थी और लगातार बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित रहती थी। जनाना अस्पताल में चल रहा बेटियों का इलाज, 9 साल पहले हुई थी मृतका की शादी परिजनों के अनुसार हनुमान मोहल्ला निवासी योगेश कोली और रघुवीर कोली दो भाइयों का विवाह करीब 9 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव खूंटा सानी की दो बहनों पूजा और मधुबाला से हुआ था। रघुवीर कोली की मृत्यु पहले हो चुकी है, जबकि बड़ा भाई योगेश कोली मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। पति की मौत के बाद आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रही मधुबाला को समय पर सामाजिक व मानसिक सहयोग नहीं मिल सका। मां की मौत के बाद अब तीनों मासूम बेटियां अस्पताल में भर्ती हैं और भविष्य को लेकर परिवार के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। रविवार देर रात भोजन करने के बाद मधुबाला ने पहले स्वयं जहरीले पदार्थ का सेवन किया और तीनों बेटियों शालिनी (7), नेहा (4) और पायल (2) को भी जहरीला पदार्थ खिला दिया। कुछ ही देर में चारों की हालत बिगड़ने लगी। बच्चों की तबीयत बिगड़ती देख परिजन घबरा गए और सभी को जिला चिकित्सालय डीग लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने चारों को भरतपुर रेफर कर दिया। सोमवार शाम करीब 4 बजे आरबीएम अस्पताल भरतपुर में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं तीनों बेटियों को जनाना अस्पताल भरतपुर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार नेहा और पायल की हालत स्थिर है, जबकि बड़ी बेटी शालिनी की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। नेहा और पायल की हालत में सुधार है: डॉ गोयल जनाना अस्पताल के शिशु विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु गोयल ने बताया कि परिजन सोमवार दोपहर करीब 2 बजे तीनों बच्चियों को जनाना अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनों ने डॉक्टरों को बताया कि बच्चियों की मां ने उनके साथ सल्फास की गोलियां खा ली थीं, जिससे चारों की तबीयत बिगड़ गई थी। डॉ. गोयल के अनुसार नेहा और पायल की हालत में सुधार है। जबकि शालिनी को उल्टियां, सांस लेने में दिक्कत और चिड़चिड़ापन बना हुआ है। उल्टियों में खून आने की शिकायत भी सामने आई है।