नहरी पानी की मुख्य लाइन में 3 इंची के पाइप से पानी की चोरी, 2 लोगों पर दर्ज कराई एफआईआर
बाड़मेर लिफ्ट परियोजना की मुख्य पाइप लाइन से पानी चोरी कर खेती करने वाले दो लोगों के खिलाफ शिव थाना में मामला दर्ज हुआ। पीएचईडी की ओर से पानी चोरी पर नकेल कसने के लिए पिछले 3 दिन से सर्च अभियान जारी है। शिव के निम्बासर में आगोरिया के पास श्री महादेव होटल संचालक की ओर से मोहनगढ़ से बाड़मेर आने वाली लिफ्ट परियोजना की मुख्य पाइप लाइन से अवैध 3 इंची लाइन का कनेक्शन करते हुए पानी को तीन पाइप लाइनों के जरिए खेतों में बनी डिग्गियां, होटल तथा ट्यूबवैल के पास बने टांकों में स्टोर करते हुए खेती की जा रही थी। साथ ही एक अन्य ने भी मुख्य पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन ले रखा था। टीम की ओर से अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई करते हुए शिव थाने में गोमाराम पुत्र जोगाराम निम्बासर, हनुमानाराम पुत्र रेखाराम निवासी निम्बासर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। ये दोनों कुम्हारों की ढाणी से बाड़मेर जाने वाली बाड़मेर लिफ्ट केनाल की मुख्य पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन कर डिग्गियों में पानी स्टोरेज कर खेती में काम ले रहे थे। शिव थाने में अब तक 33 पानी चोरों के खिलाफ 4 एफआईआर दर्ज पीएचईडी एसई हजारीराम बालवां ने बताया कि एक्सईएन परियोजना खंड मोहनगढ़ नेमाराम बामणिया की ओर से शिव थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। एक्सईएन बामनिया ने बताया कि शिव थाने में पिछले साल 31 जनों के खिलाफ 3 एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वहीं शनिवार को दुबारा शिकायत मिली। गोमाराम पुत्र जोगाराम व हनुमानाराम पुत्र रेखाराम निम्बासर के खेतों में पहुंचे। दोनों ने कुम्हारों की ढाणी से बाड़मेर जाने वाली लिफ्ट केनाल की मुख्य पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन कर रखे थे। शिव थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया कि पीएचईडी एक्सईन की ओर से दो जनों के खिलाफ पानी चोरी की एफआईआर दी गई है। कोटड़ा राणा ने की शिकायत, लंबे समय से हो रही थी खेती: कोटड़ा राणा नरेंद्रप्रतापसिंह ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से नहरी पानी से खेती की जा रही है। निम्बासर टोल नाका से आधा किमी बाड़मेर की ओर नेशनल हाइवे के आसपास 500 बीघा में खेती हो रही है। इसमें वन विभाग, खनिज विभाग, ओरण व आगोर की जमीन पर भी लोग खेती कर रहे हैं। इसे लेकर कई बार शिकायतें भी की गई लेकिन जिला प्रशासन व पीएचईडी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। रविवार को पीएचईडी की ओर से दो अवैध कनेक्शन काटे गए हैं। अवैध कनेक्शन धारियों के खेतों में 10 से 12 डिग्गियां बनाई गई है। ट्यूबवैल बंद है लेकिन खेती जारी है। सारी खेती मुख्य पाइप लाइन से नहरी पानी चोरी कर की जा रही है। इधर परियोजना खंड द्वितीय की ओर से शिवकर से धन्ने का तला व रामपुरा मुख्य पाइप लाइन पर 6 अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। परियोजना खंड द्वितीय एक्सईएन रामलाल मित्तल ने बताया कि एईएन संदीप मधुकर को शिकायत मिलने के बाद टीम की ओर से सर्च अभियान चलाया गया। शिवकर से धन्ने का तला में पेयजल 180 एमएम एचडीपी लाइन से 6 अवैध कनेक्शन काटने के साथ 97 हजार 600 रुपए की पेनल्टी लगाई गई।