उदयपुर में 3 करोड़ रुपए का डोडा चूरा पकड़ा:प्रताप नगर-वल्लभ नगर पुलिस ने अलग-अलग की कार्रवाई, गाड़ी छोड़ मौके से भागे तस्कर; पिस्टल मिली
उदयपुर में 923 किलो डोडा-चूरा जब्त किया गया है। पकड़े गए डोडा-चूरा की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। जिले की प्रताप नगर थाना पुलिस और वल्लभ नगर थाना पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग कार्रवाई में यह जब्त किया। उदयपुर की प्रताप नगर पुलिस ने शनिवार रात बाइपास पर पलटी एक स्कॉर्पियो में से 436 किलो डोडा-चूरा, एक देसी पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए। वहीं वल्लभ नगर पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रही स्कॉर्पियो का पीछा कर 486 किलो डोडा-चूरा बरामद किया है। स्कॉर्पियो पलटी हुई दिखी, अंदर रखा था डोडा-चूरा थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया- सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो देवारी से अंधेरी की तरफ जाने वाली रोड के साइड काठियावाड़ी ढाबा एंड रेस्टोरेंट के सामने पलटी हुई है। इस स्कॉर्पियो में कट्टों में डोडा-चूरा भरा हुआ है। इस पर मौके पर थाना प्रभारी सुरेश विश्नोई के नेतृत्व में टीम पहुंची और स्कॉर्पियो को थाने पर लाया गया। अंदर कट्टों में 436 किलो डोडा-चूरा जब्त किया। वहीं गुजरात नंबर की स्कॉर्पियो कार में रखी 5 नंबर प्लेट भी जब्त की गई। तलाशी में स्कॉर्पियो में से एक देसी पिस्टल, छह कारतूस भी मिले। पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट होने पर व रात को अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाकाबंदी देख भागने लगे बदमाश, टायर पंक्चर कर गाड़ी रोकी वल्लभ नगर थाने के एएसआई रमेशचंद्र को एसटीएफ टीम चित्तौड़गढ़ ने सूचना दी कि एक स्कॉर्पियो में अवैध रूप से डोडा-चूरा ले जाया जा रहा है। इस पर खेरोदा थानाधिकारी सुरेश विश्नोई के नेतृत्व में आकोला की तरफ जाने वाली रोड पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो को पुलिस टीम ने रुकवाने का प्रयास किया तो टीम को देखकर ड्राइवर गाड़ी भगाने लगा। इस पर स्टॉप स्टिक की सहायता से टायर पंक्चर कर स्कॉर्पियो को रुकवाया। तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो में 25 प्लास्टिक के कट्टों में 486 किलो डोडा-चूरा भरा हुआ मिला। इस गाड़ी पर मध्यप्रदेश की नंबर प्लेट लगी थी। स्कॉर्पियो ड्राइवर एवं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।