ममता जाट की तीसरी पुस्तक का विमोचन 3 जनवरी को:जयपुर-कोटा हाईवे पर संग्रह में होगी जारी; हिंदी-उर्दू साहित्य के विद्वान आएंगे
राजस्थान साहित्य अकादमी के सहयोग से प्रकाशित ममता जाट मंजुला की स्वरचित पुस्तक आपकी इनायतें गजल संग्रह का विमोचन 3 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे होगा। यह कार्यक्रम जयपुर कोटा नेशनल हाईवे 52 के समीप एक होटल में आयोजित किया गया है। यह ममता जाट मंजुला की तीसरी स्वरचित पुस्तक है। कार्यक्रम में हिंदी और उर्दू साहित्य की कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। पहले 2 काव्य संग्रह रहे चर्चित ममता जाट मंजुला का पहला काव्य संग्रह अंतर्मन के मोती साल 2021 में प्रकाशित हुआ था, जो काफी चर्चित रहा। दूसरा काव्य संग्रह अतरंगी भी इसी अवसर पर आपकी इनायतें गजल संग्रह के साथ विमोचित किया जाएगा। दोनों पुस्तकों के एक साथ विमोचन को लेकर साहित्य जगत में खास रुचि देखी जा रही है। विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और राजस्थान उर्दू अकादमी के पूर्व मुख्य प्रोक्टर डॉ. हुसैन रजा खान उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार और कवि गोविन्द भारद्वाज करेंगे। मुख्य वक्ता और विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उर्दू साहित्यकार, आलोचक और शायर डॉ. अरशद अब्दुल हमीद तथा कवि एवं शायर महबूब अली महबूब शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथियों में सेवानिवृत संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा और वरिष्ठ साहित्यकार सुभाषचन्द्र शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार और गीतकार आर एल दीपक, वरिष्ठ साहित्यकार और आलोचक डॉ. मनु शर्मा, वरिष्ठ उर्दू साहित्यकार डॉ. अजीजुल्लाह शिरानी और वरिष्ठ साहित्यकार अशोक सक्सेना मौजूद रहेंगे। मंच संचालन और साहित्यिक सहभागिता कार्यक्रम संयोजक पूर्व तहसीलदार लक्ष्मीनारायण जाट ने बताया कि विमोचन कार्यक्रम का मंच संचालन हरिराम किंवाड़ा करेंगे। कार्यक्रम में हिंदी और उर्दू साहित्य से जुड़ी कई जानी मानी हस्तियां शिरकत करेंगी, जिससे आयोजन को व्यापक साहित्यिक स्वरूप मिलेगा।
कवियत्री ममता जाट मंजुला की किताब आपकी इनायते गजल संग्रह का विमोचन 3 जनवरी 2026 को होगा।
राजस्थान साहित्य अकादमी के सहयोग से प्रकाशित ममता जाट मंजुला की स्वरचित पुस्तक आपकी इनायतें गजल संग्रह का विमोचन 3 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे होगा। यह कार्यक्रम जयपुर कोटा नेशनल हाईवे 52 के समीप एक होटल में आयोजित किया गया है। यह ममता जाट मंजुला की ती
