चोरी का मामला:सरिये से गेट तोड़ माजीसा मंदिर से 3 चोरों ने एक घंटे में 32.66 लाख की आड चुराई,परिचित पर ही शक
शहर के जूना किराडू रोड पर स्थित माजीसा मंदिर में रविवार की रात तीन नकाबपोश चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर करीब 23 तोला सोने की आड और अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गए। सूचना पर सोमवार सुबह कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात रविवार रात करीब 2:12 बजे की है। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक चोरों ने दरवाजे तोड़ने में लगाए। सरिये से दरवाजे को तोड़ने के बाद मंदिर में घुसे और माताजी की मूर्ति पर गले में पहनी हुई सोने की आड चोरी कर ले गए। बदमाशों ने फिंगर प्रिंट से बचने के लिए हाथों में ग्लब्स व चेहरे पर नकाब पहन रखे थे। सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। मौके पर पहुंचे एस पी नरेंद्रसिंह मीना ने आश्वस्त किया कि मंगलवार शाम तक आरोपियों को पकड़ लेंगे। सीसीटीवी में कैद हुए तीनों चोर, कुल 26 तोले के सोने के गहने चोरी, चांदी को छुआ भी नहीं रात करीब 2:12 बजे तीन नकाबपोश मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उनके हाथों में लोहे के सरिये थे। चोरों ने पहले पूरे परिसर की रैकी की और फिर मंदिर का सेंटर लॉक तोड़कर माताजी की प्रतिमा पर पहनाई हुई 23 तोला सोने की आड और करीब 3 तोला अन्य सोने के आभूषण चुरा लिए। चोरों ने चांदी के बर्तनों को छुआ तक नहीं। सभी चोरों ने चेहरा ढक रखा था। हाथों में ग्लब्स पहने हुए थे ताकि उनके फिंगर प्रिंट नहीं आए। चोरी की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत किया। कोतवाल मनोज कुमार के साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह मीना, एएसपी नीतेश आर्य और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर सबूत जुटाने शुरू किए। पूर्व विधायक मेवाराम जैन भी मौके पर पहुंचे। भास्कर इनसाइट -हर माह सप्तमी को ही पहनाते हैं आड, दूसरे दिन उतार लेते थे इस बार उतारी नहीं और गार्ड भी छुट्टी पर था माजीसा धाम मंदिर में 6 सितंबर को ही चिराग, रितिक के साथ ही सतीश सोनी व स्वरूप सोनी ने सोने की आड चढ़ाई थी। मंदिर में सोने के आभूषण की सुरक्षा के लिए तीन गार्ड नियुक्त है। रात के समय एक गार्ड मंदिर में रहता है और बाकी दो पास ही में बने भवन में रहते हैं, लेकिन एक गार्ड की तबीयत सही नहीं होने के कारण वह अवकाश पर था। सप्तमी के माजीसा धाम में माता की प्रतिमा को सुबह सोने के आभूषण पहनाए गए थे, लेकिन रात में गार्ड नहीं होने के कारण इन आभूषण को उतारा नहीं। रात के समय मंदिर में कोई गार्ड नहीं था। इसका फायदा उठाते हुए चोर रात में मंदिर में घुसे और 1 घंटे 3 मिनट तक चोरी की वारदात की। पिछले दो माह में सात बड़ी चोरियां, खुलासा एक का भी नहीं 19 अगस्त: एक ही रात में 5 घरों के ताले तोड़े। 10 तोला सोना, 4 किलो चांदी और नकदी चुराई। 2 अक्टूबर: संजय सिंह राजपुरोहित के मकान में 40 तोला सोना और नकदी की चोरी हुई। 3 अक्टूबर: गडरारोड मार्ग पर चोरों ने बंद मकान से 26 लाख रुपए के आभूषण चुराए। 1 दिसंबर: लक्ष्मीपुरा में 4 बंद मकानों के ताले तोड़े। 5 दिसंबर: पुखराज के घर में 9 तोला सोना, 2.50 किलो चांदी, 3.70 लाख रुपए की चोरी। 9 दिसंबर: बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी को दिया अंजाम। 16 दिसंबर: मेवाराम, तेजमल के मकान में की चोरी। तेजमल के घर से 30 चांदी के सिक्के चुराए।