यात्रियों से चाय, कॉफी और पोहे के अधिक दाम वसूलने पर 3 वेंडरों पर 6 हजार रुपए का जुर्माना
भरतपुर| ट्रेनों में यात्रियों से मनमानी कीमतें वसूलने वाले पैंट्री कार वेंडरों के खिलाफ रेलवे मजिस्ट्रेट ने सख्त रुख अपनाया है। रेलवे मजिस्ट्रेट भरतपुर द्वारा जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में औचक जांच के दौरान तीन वेंडरों को निर्धारित दर से अधिक कीमत पर चाय, पानी और पोहा बेचते पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद रेलवे अदालत ने उन पर 6,000 रुपए का अर्थदंड लगाया है। जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को रेलवे मजिस्ट्रेट की टीम ने गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पैंट्री कार की भरतपुर स्टेशन पर जांच की। इस दौरान वेंडर मंगल सिंह, ध्रुव सिंह और प्रदीप सिंह यात्रियों से निर्धारित दर से दोगुना कीमत वसूल रहे थे। इन्होंने 10 रुपए की चाय 20 रुपये, 14 रुपए की पानी की बोतल 20 रुपए और 30 रुपए के पोहा को 50 रुपए में बेच रहे थे। तीनों वेंडरों को वैधानिक कार्रवाई के लिए आरपीएफ भरतपुर को सौंप दिया गया। आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह ने परिवाद तैयार कर इन्हें रेलवे कोर्ट में पेश किया, जहाँ माननीय रेलवे मजिस्ट्रेट ने उन पर 6,000 रुपए का अर्थदंड लगाकर पाबंद किया। वहीं ट्रेनों में भीख मांगने वाली 10 महिलाओं को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिन पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। मथुरा, भरतपुर और गंगापुर सिटी से सवार होते हैं अवैध वेंडर... यह कार्रवाई यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है। पिछले काफी समय से रेलवे मजिस्ट्रेट को शिकायतें मिल रही थी कि लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को पैंट्री कार वेंडरों द्वारा मनमानी कीमतें वसूली जा रही हैं। इस पर मजिस्ट्रेट ने सख्त रूख अपनाते हुए खुद ही टीम के साथ औचक जांच की और गड़बड़ी पकड़ी। पता चला है कि ट्रेनों में अवैध वेंडर भी मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी से ट्रेनों में सवार होते हैं और कोटा, जबलपुर, जयपुर, उदयपुर आदि तक निर्धारित रेट से अधिक में यात्रियों को जरूरी सामान बेचते हैं।
भरतपुर| ट्रेनों में यात्रियों से मनमानी कीमतें वसूलने वाले पैंट्री कार वेंडरों के खिलाफ रेलवे मजिस्ट्रेट ने सख्त रुख अपनाया है। रेलवे मजिस्ट्रेट भरतपुर द्वारा जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में औचक जांच के दौरान तीन वेंडरों को निर्धारित दर से अधिक कीमत पर च