धौलपुर में हत्या के प्रयास में 3 आरोपी गिरफ्तार:जिंदा कारतूस समेत हथियार भी बरामद, खेत जोतने को लेकर हुआ था विवाद
धौलपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक सिंगल शॉट गन, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर थानाधिकारी बालकृष्ण के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने की। यह घटना 7 दिसंबर को हरजूपुरा गांव में खेत जोतने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई थी। इस झगड़े में हरेंद्र पक्ष के विपिन उर्फ विप्पो (30) पुत्र अतर सिंह, निवासी हरजूपुरा, थाना बसेड़ी, धौलपुर के पैर में गोली लगी थी। पीड़ित पक्ष की ओर से भूरी सिंह पुत्र जंगी ने आशाराम, सोनू पुत्रगण हरिविलास, पवन, मीनू, विनोद पुत्रगण राजेंद्र, भोदू पुत्र कोक सिंह, नीतेश पुत्र कल्लू, देवा पुत्र भोड़, मोनू पुत्र ध्रुव, सोनू और तेजपाल पुत्रगण रविंद्र, सभी निवासी हरजूपुरा, थाना बसेड़ी के खिलाफ तहरीर दी थी। इसके आधार पर बसेड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों ने गहनता से तलाश शुरू की। तलाश के दौरान वांछित आरोपी तेजपाल, नीतेश और राकेश उर्फ भौदू को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान में इन आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का जुर्म प्रमाणित पाया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से तेजपाल (23) पुत्र रविंद्र, निवासी हरजूपुरा के कब्जे से एक सिंगल शॉट गन और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वहीं, नीतेश (22) पुत्र मोहनसिंह, निवासी हरजूपुरा के पास से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर मिला। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी की पहचान राकेश उर्फ भांदू (48) पुत्र काकसिंह, निवासी हरजूपुरा के रूप में हुई है।
धौलपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक सिंगल शॉट गन, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर थानाधिकारी बालकृष्ण के नेतृत्व
.
यह घटना 7 दिसंबर को हरजूपुरा गांव में खेत जोतने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई थी। इस झगड़े में हरेंद्र पक्ष के विपिन उर्फ विप्पो (30) पुत्र अतर सिंह, निवासी हरजूपुरा, थाना बसेड़ी, धौलपुर के पैर में गोली लगी थी।
पीड़ित पक्ष की ओर से भूरी सिंह पुत्र जंगी ने आशाराम, सोनू पुत्रगण हरिविलास, पवन, मीनू, विनोद पुत्रगण राजेंद्र, भोदू पुत्र कोक सिंह, नीतेश पुत्र कल्लू, देवा पुत्र भोड़, मोनू पुत्र ध्रुव, सोनू और तेजपाल पुत्रगण रविंद्र, सभी निवासी हरजूपुरा, थाना बसेड़ी के खिलाफ तहरीर दी थी। इसके आधार पर बसेड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया था।