भीलवाड़ा में जर्जर कियोस्क पर फिर चला यूआईटी का बुलडोजर:3 एरिया से 73 दुकानें तोड़ी, तहसीलदार बोले- आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
भीलवाड़ा यूआईडी की टीम ने आज शहर में फिर से जर्जर कियोस्क तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान आज तीन एरिया में कुल 73 की कियोस्क को तोड़ा गया। नगर विकास न्यास की इस कार्रवाई से कियोस्कों में व्यापार करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, कार्रवाई के दौरान कोई विरोध नहीं देखा गया। 73 कियोस्क पर चली जेसीबी नगर विकास की टीम ने आज शाखा के एक्सईएन राम प्रसाद जाट के नेतृत्व में कियोस्क ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। इसके तहत आर सी व्यास कॉलोनी और छोटी पुलिया के पास 8 कियोस्क को तोड़ा गया। चुंगी नाके के पास में 20 कियोस्क तोड़े, तिलक नगर में सेक्टर 9 में 11 और सेक्टर 10 में 32 कियोस्क को तोड़ा गया। 25 साल पहले आवंटन किया था नगर विकास न्यास तहसीलदार दिनेश कुमार ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा 25 साल पहले शहर में कई कियोस्क का आवंटन किया गया था। जो 10 साल की अवधि के लिए थे। इनकी अवधि 2011 में पूरी हो गई है और कई जर्जर हालत में हो गए हैं जिसमें कई लोग कब्जा करके रखे हुए थे। कई लोग बिना अनुमति के लोग बिना अनुमति के कार्य कर रहे थे। इन जर्जर कियोस्क से नुकसान भी हो सकता था और जान-माल की घटना भी हो सकती थी, इन स्थितियों को देखते हुए कियोस्क निरीक्षण कर इन्हें गिरने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत आज नगर विकास न्यास द्वारा कार्रवाई की गई ओर 73 कियोस्क को हटाया गया है। यूआईटी द्वारा कियोस्क हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में न्यास स्टाफ ओर पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
भीलवाड़ा यूआईडी की टीम ने आज शहर में फिर से जर्जर कियोस्क तोड़ने की कार्रवाई शुरू की।
.
इस दौरान आज तीन एरिया में कुल 73 की कियोस्क को तोड़ा गया।
नगर विकास न्यास की इस कार्रवाई से कियोस्कों में व्यापार करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, कार्रवाई के दौरान कोई विरोध नहीं देखा गया।
73 कियोस्क पर चली जेसीबी
नगर विकास की टीम ने आज शाखा के एक्सईएन राम प्रसाद जाट के नेतृत्व में कियोस्क ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। इसके तहत आर सी व्यास कॉलोनी और छोटी पुलिया के पास 8 कियोस्क को तोड़ा गया। चुंगी नाके के पास में 20 कियोस्क तोड़े, तिलक नगर में सेक्टर 9 में 11 और सेक्टर 10 में 32 कियोस्क को तोड़ा गया।

