केपीएल 3 : हिंडौन हेरिकेंस ने कृष्णा सुपर स्टार को 9 रन से हराया, पहला मैच राज रॉयल ने 6 विकेट से जीता मैच
कार्यालय संवाददाता | करौली केपीएल-3 लीग का दूसरा मुकाबला हिंडौन हेरिकेंस और कृष्णा सुपर स्टार के बीच खेला गया। मैच में टॉस के बॉस की भूमिका ब्रह्मानंद शर्मा ने निभाई। टॉस जीतकर हिंडौन हेरिकेंस के कप्तान अंकुर जोशी ने लगातार चौथी बार टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिंडौन हेरिकेंस की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। टीम की ओर से भरत शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 180.7 रहा। इसके अलावा कृपाल दीपपुरा ने 23 गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी। कृष्णा सुपर स्टार की ओर से गेंदबाजी में निरंजन शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके और 6.75 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृष्णा सुपर स्टार की शुरुआत अच्छी रही। टीम की ओर से शुभम पटवाल ने 48 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 75 रन बनाए, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज सचिन काकोरिया ने 22 गेंदों पर 31 रन (2 छक्के, 1 चौका) का योगदान दिया। हालांकि, मध्यक्रम में विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। हिंडौन हेरिकेंस की ओर से गोपाल चाहर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। कृष्णा सुपर स्टार की टीम 18 ओवर में 150 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 9 रन पीछे रह गई। इस प्रकार हिंडौन हेरिकेंस ने यह मुकाबला 9 रन से जीत लिया। इससे पूर्व रविवार को खेले गए पहले मैच में जयपुर जैगुआर वर्सेज राज रॉयल के बीच खेला गया। राज रॉयल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जयपुर जैगुआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन बनाएं। जयपुर की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी हर्ष यादव ने 23 बॉल खेलकर 38 रन बनाएं वहीं नवीन चौधरी ने 23 गेंद खेलकर 27 रन बनाएं। राज रॉयल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लखन भारती ने 4 ओवर डालकर 1 मेडन 20 रन देकर 3 विकेट झटके। निक्की चौहान ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। दूसरी पारी में राज रॉयल ने महज 15.4 ओवर में 6 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। इस टीम में सबसे ज्यादा रन लखन भारती ने 38 बॉल खेलकर 6 छक्के, 1 चौका लगाकर 67 रन की बेहतरीन पारी खेली वहीं निक्की चौहान ने 18 गेंद खेलकर 21 रन नाबाद बनाएं। जयपुर जैगुआर की तरफ नवीन चौधरी ने गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच टॉस के बॉस मुकुट बिहारी शर्मा, रविन्द्र सिंह गुर्जर, तेजेंद्र सिंह रहे व मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड निर्मल के द्वारा लखन भारती को दिया गया।