पैदल जा रहे लोगों पर ट्रक पलटा, 3 की मौत:9 लोग घायल, दर्द से तड़पते रहे; लोगों ने रूई हटाकर बाहर निकाला
बूंदी में पैदल जा रहे लोगों पर रूई (कपास) से भरा बेकाबू ट्रक पलट गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। 9 घायल हो गए। एक्सीडेंट कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर देईखेड़ा थाना इलाके में पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज के पास दोपहर करीब 2:35 बजे हुआ। हादसे के बाद घायल दर्द से तड़पते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक के नीचे और रूई के ढेर में दबे घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। ये सभी 12 लोग चौथ का बरवाड़ा में माता के दर्शन करने पैदल जा रहे थे। हादसा स्थल चौथ का बरवाड़ा से करीब 55 किलोमीटर दूर है। लाखेरी पापड़ी ओवरब्रिज के पास हुए इस हादसे के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने ट्रक और रूई में आग लगा दी। सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन भी किया। पहले देखिए, हादसे से जुड़ी PHOTOS... घायलों को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया बूंदी के अमरपुरा (बूंदी) निवासी राजाराम आत्मज (50) पुत्र राधाकिशन और कोटा में सांगोद के करीरिया निवासी कालूलाल की मौके पर मौत हो गई। 10 घायलों को देईखेड़ा हॉस्पिटल लाया गया। यहां से सभी घायलों को गंभीर हालत में महाराव भीम सिंह (MBS) हॉस्पिटल, कोटा रेफर किया गया। इनमें गुहाटा निवासी सांवरा (23) पुत्र किशन लाल केवट ने MBS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गुहाटा निवासी लक्ष्मी (17) पुत्री पप्पूलाल, अमरपुरा निवासी देवलाल (50) पुत्र रतनलाल गुर्जर, गिरिराज (35) पुत्र बलराम और रामकिशन (50) पुत्र रामकुमार व महावीर (35) पुत्र मोडुलाल MBS हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अमरपुरा निवासी जोधराज (38) पुत्र गोबरीलाल, गिरिराज (30) पुत्र बालचंद, महावीर (52) पुत्र भैरूलाल और ईसरदा निवासी फोरूलाल (40) पुत्र मांगीलाल का भी एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। जेसीबी से ट्रक को सीधा करवाया हादसे की सूचना मिलते ही देईखेड़ा थाना अधिकारी धारा सिंह और लाखेरी थाना अधिकारी सुभाष शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस राहत कार्य में जुटी। जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा करवाकर हादसा स्थल से हटाया गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। एडिशनल एसपी उमा शर्मा ने बताया- हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। 9 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हाईवे पर लगा जाम हादसे के कारण कोटा-दौसा-लालसोट मेगा हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया। घायलों से मिलने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में घायलों से मिलने पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। ओम बिरला ने घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा- श्रद्धालु पैदल यात्रा कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने कोटा रेंज आईजी राजेंद्र गोयल को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस इंतजाम करने को कहा। उन्होंने प्रशासन से यह भी कहा कि पैदल श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनाया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा कर सकें। आईजी बोले- हाईवे की टीम के साथ करेंगे जांच आईजी राजेंद्र गोयल ने बताया कि वे खुद नेशनल हाईवे की टीम के साथ मौके पर जाकर जांच करेंगे। यदि तकनीकी खामियां सामने आती हैं तो उन्हें दूर किया जाएगा। साथ ही पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए मार्ग में 5 से 7 वाहनों की तैनाती जैसे अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ... एक्सीडेंट की यह खबर भी पढ़ें... बजरी डंपर ने व्यक्ति को कुचला, मौके पर मौत:परिवार के आने से पहले ही ले गए शव, परिजनों ने लगाया मर्डर का आरोप, ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे केकड़ी जिले में बजरी से भरे डंपर की चपेट में आने से दूसरे डंपर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना मेहरू कला गांव में बजरी टीपी पॉइंट के पास की है। पूरी खबर पढ़ें