चित्तौड़गढ़ में अवैध शराब के चालू भट्टियां तोड़ी:संवेदनशील इलाकों दबिश देकर हजारों लीटर वॉश किए नष्ट, 3 मामले दर्ज
चित्तौड़गढ़ में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत चित्तौड़गढ़, बेगूं, डूंगला, कपासन और निंबाहेड़ा की संयुक्त आबकारी टीमों ने मिलकर अवैध शराब बनाने वाले गांव नेगड़िया, सूरजपोल और पिपलिया कंजर बस्ती में एक साथ दबिश दी। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर चल रही अवैध गतिविधियों पर रोक लगाते हुए चालू भट्टियां, हथकड़ शराब, भारी मात्रा में वॉश और पुरानी भट्टियों को नष्ट किया गया व मामले दर्ज किए गए। अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया। संवेदनशील इलाकों में दी दबिश आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरोधक दल के प्रभारी जगदीश राम विश्नोई ने बताया कि गांव नेगड़िया, सूरजपोल और पिपलिया कंजर बस्ती को आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के लिहाज से काफी समय से बहुत सेंसेटिव क्षेत्र माना जाता रहा है। यहां से लगातार अवैध शराब बनाने और बेचने की सूचनाएं मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर आबकारी आयुक्त उदयपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में संयुक्त टीम ने पूरी तैयारी के साथ इन इलाकों में दबिश दी, ताकि अवैध शराब के नेटवर्क को तोड़ा जा सके और दोबारा ऐसी गतिविधियां न हो सकें। इस पूरी कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग ने अवैध शराब से जुड़े कुल तीन मामले दर्ज किए हैं। भट्टियों, शराब और वॉश को किया नष्ट अधिकारी विश्नोई ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम को मौके पर दो चालू चूल्हा भट्टियां मिलीं, जिन पर हथकड़ शराब बनाई जा रही थी। टीम ने इन भट्टियों से 14 लीटर हथकड़ शराब जब्त की। इसके अलावा करीब 3000 लीटर वॉश भी बरामद किया गया, जिसका इस्तेमाल अवैध शराब बनाने में किया जाता है। आबकारी विभाग ने मौके पर ही इस वॉश को नष्ट कर दिया। साथ ही शराब बनाने में पहले उपयोग की जा चुकी 8 पुरानी भट्टियों को भी तोड़कर पूरी तरह नष्ट किया गया, ताकि भविष्य में इनका दोबारा इस्तेमाल न हो सके। तीन मामले दर्ज, जांच जारी इस पूरी कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग ने अवैध शराब से जुड़े कुल तीन मामले दर्ज किए हैं। संबंधित लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान सभी आरोपी मौके से भाग निकले। यह आरोपी नदी किनारे यह शराब बना रहे थे। जब्त की गई अवैध हथकड़ शराब और शराब बनाने के सामान को सबूत के तौर पर अपने कब्जे में लिया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच लगातार जारी है और जांच के दौरान यदि अन्य लोग भी इसमें शामिल पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम ने यह शामिल रहे इस संयुक्त कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक वृत्त बेगूं मदनलाल गुर्जर, आबकारी निरीक्षक वृत्त कपासन नंदकिशोर, आबकारी निरीक्षक वृत्त डूंगला जितेंद्र सिंह, आबकारी निरोधक दल निंबाहेड़ा के प्रहराधिकारी हेमराज जाट, प्रहराधिकारी बेगूं श्रवण लाल मीणा और प्रहराधिकारी डूंगला बाघसिंह सहित पूरा आबकारी जाप्ता शामिल रहा। सहायक आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरोधक दल के प्रभारी जगदीश राम विश्नोई ने बताया कि जिले में अवैध और हथकड़ शराब के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त और लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आमजन को नशे से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।