बाड़मेर पुलिस के हत्थे चढ़ा 3 साल से फरार बदमाश:नशा तस्करी समेत कई केस दर्ज, बिना नंबरी गाड़ी जब्त
बाड़मेर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले का तीन साल से फरार चल रहा दस हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बिना नंबरी सफेद रंग की गाड़ी भी जब्त की है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा थाना पुलिस को दे दी गई है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी, हत्या का प्रयास और राजकार्य में बाधा समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह 171वां इनामी आरोपी गिरफ्तार किया गया है। डीएसटी प्रभारी आदेश कुमार और उनकी टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर जाल बिछाकर बाबूलाल निवासी बांकाणा कुआं, गरल को डिटेन किया। पूछताछ के बाद उसकी पहचान चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा थाना क्षेत्र के मुख्य वांछित आरोपी के रूप में हुई। कई संगीन धाराओं में दर्ज हैं केस पुलिस के अनुसार आरोपी बाबूलाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत डोडा चूरा तस्करी का मामला दर्ज है। इसके अलावा हत्या का प्रयास, राजकार्य में बाधा डालने और पुलिस टीम पर हमला करने के भी प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अवैध हथियार रखने का मामला भी चल रहा है। लंबे समय से फरार रहने के कारण चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। बिना नंबरी गाड़ी जब्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते समय उसके पास से एक सफेद रंग की बिना नंबरी गाड़ी बरामद की। वाहन को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएगी चित्तौड़गढ़ पुलिस बाड़मेर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी चित्तौड़गढ़ पुलिस को दे दी है। कनेरा थाना पुलिस जल्द ही आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर चित्तौड़गढ़ रवाना करेगी, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने टीम को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
बाड़मेर पुलिस ने चितौडग़ढ़ जिले का 3 साल से फरार और दस हजार रुपए का इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं वांटेड को कब्जे से एक बिना नंबरी गाड़ी भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस ने चितौड़गढ़ जिले के कनेरा थाने को सूचना दे दी गई है। आरोपी के खिलाफ मादक-पदार्थ तस्करी, मर्डर का प्रयास ओर राजकार्य में बाधा के मामले दर्ज है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह 171 वें इनामी आरोपी की गिरफ्तारी है। डीएसटी प्रभारी आदेश कुमार और उनकी टीम ने सूचना के आधार पर जाल बिछाकर बाबूलाल निवासी बांकाणा कुआं, गरल को डिटेन किया। गिरफ्तार आरोपी बाबूलाल चित्तौड़गढ़ के कनेरा थाने में मुख्य वांछित था। मर्डर का प्रयास, तस्करी के मामले है दर्ज, 10 हजार रुपए का है इनामी एनडीपीएस एक्ट के तहत डोडा चूरा तस्करी का मामला, हत्या का प्रयास और राजकार्य में बाधा के मामले दर्ज है। आरोपी ने पुलिस टीम पर हमला किया था। आर्म्स एक्ट के तहत अवैध हथियार रखने का केस, लंबे समय से गिरफ्तारी न होने के कारण पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने इस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया रखा था। पकड़े जाने के वक्त आरोपी के पास एक सफेद रंग की बिना नंबरी गाड़ी मिली, जिसे पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया है। बाड़मेर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना चित्तौड़गढ़ पुलिस को दे दी है, जो जल्द ही उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रवाना होगी।