हरिपुरा में 3 दिवसीय कबीर साहेब सत्संग समारोह सम्पन्न:मानव जीवन को सरल, संयमित और सदाचारपूर्ण बनाने का संदेश
जिला मुख्यालय के पास हरिपुरा गांव स्थित कबीर आश्रम में संत जीवनदास साहेब सेवा समिति द्वारा द्वारा आयोजित संत शिरोमणि कबीर साहेब का तीन दिवसीय सत्संग शनिवार को सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता धौलपुर के संत शिवप्रकाश साहेब ने की। इस दौरान संतों ने कबीर सिद्धांतों पर आधारित प्रवचनों के माध्यम से मानव जीवन को सरल, संयमित और सदाचार पूर्ण बनाने का संदेश दिया। संतों ने कहा कि कबीर साहेब के विचार आज के समय में मानव को सही दिशा दिखाने वाले हैं। सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं को आडंबर, पाखंड और बुराइयों से दूर रहकर कर्म के माध्यम से जीवन को सफल बनाने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से पधारे संत संतोष साहेब, सुखवीर साहेब, शिवदास साहेब, महेंद्रदास साहेब एवं रोहित साहेब ने भी अपने प्रवचनों से उपस्थित जनसमूह को जीवन को कर्मयोग से सफल बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हरिपुरा, रोहड़ा, कालीखाड़, जौपाड़ा, आमटेड़ा, डांगोलाई, रामसिंहपुरा, महेश्वरा एवं हाज्या का बास सहित अन्य क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ली एवं सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
जिला मुख्यालय के पास हरिपुरा गांव स्थित कबीर आश्रम में संत जीवनदास साहेब सेवा समिति द्वारा द्वारा आयोजित संत शिरोमणि कबीर साहेब का तीन दिवसीय सत्संग शनिवार को सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता धौलपुर के संत शिवप्रकाश साहेब ने की। इस दौरान संतों ने कबीर सिद्धांतों पर आधारित प्रवचनों के माध्यम से मानव जीवन को सरल, संयमित और सदाचारपूर्ण बनाने का संदेश दिया। संतों ने कहा कि कबीर साहेब के विचार आज के समय में मानव को सही दिशा दिखाने वाले हैं। सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं को आडंबर, पाखंड और बुराइयों से दूर रहकर कर्म के माध्यम से जीवन को सफल बनाने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से पधारे संत संतोष साहेब, सुखवीर साहेब, शिवदास साहेब, महेंद्रदास साहेब एवं रोहित साहेब ने भी अपने प्रवचनों से उपस्थित जनसमूह को जीवन को कर्मयोग से सफल बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हरिपुरा, रोहड़ा, कालीखाड़, जौपाड़ा, आमटेड़ा, डांगोलाई, रामसिंहपुरा, महेश्वरा एवं हाज्या का बास सहित अन्य क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ली एवं सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।