हिंडौन हरिकेंस ने जीता केपीएल सीजन-3 का खिताब:फाइनल में कृष्णा सुपरस्टार को हराया, क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने किया पुरस्कृत
करौली जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी खेल संकुल क्रिकेट मैदान पर करौली प्रीमियर लीग (केपीएल) सीजन-3 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में हिंडौन हेरिकेंस ने कृष्णा सुपरस्टार को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। आईपीएल टी-20 के क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने इस अवसर पर शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कृत किया। दर्शकों ने कार्तिक शर्मा के साथ फोटो खिंचवाए और ऑटोग्राफ लिए। समापन समारोह में करौली विधायक दर्शन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आईपीएल टी-20 खिलाड़ी कार्तिक शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सोमेंद्र तिवाड़ी, हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण सारस्वत, प्रतियोगिता संयोजक राजेश सारस्वत और सचिव बबलू शुक्ला सहित कई पदाधिकारी व खेलप्रेमी भी मौजूद रहे। फाइनल मुकाबले में कृष्णा सुपरस्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए और हिंडौन हेरिकेंस को 121 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में हिंडौन हेरिकेंस ने लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से भरत शर्मा ने 39 रन और मोहम्मद गाजी ने 37 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। कृष्णा सुपरस्टार की ओर से नितिन सिंघल ने तीन विकेट लिए। मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर रणजीत सैनी और कन्हैयालाल ने कमेंट्री की। प्रतियोगिता में बीसीसीआई अंपायर राजेश शर्मा (जोधपुर) तथा आरसीए अंपायर विजय बिस्सू, रक्षित चतुर्वेदी और संजय शर्मा ने निर्णायक भूमिका निभाई। स्कोरिंग की जिम्मेदारी आरसीए स्कोरर भाग्य सिंह और विक्की ने संभाली। समापन अवसर पर विजेता हिंडौन हेरिकेंस और उपविजेता कृष्णा सुपरस्टार को ट्रॉफी प्रदान की गई। प्लेयर ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच और बॉलर ऑफ द सीरीज सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजन की व्यवस्था में कोषाध्यक्ष नवल किशोर शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने योगदान दिया।
केपीएल सीजन-3 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
