स्कूल परिसर से युवक के अपहरण के 3 आरोपी गिरफ्तार:दो साल पहले की गई मारपीट का बदला लेने के लिए की थी वारदात
बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र के पलसावा में स्कूल परिसर से एक युवक के अपहरण और जानलेवा हमले के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इस संबंध में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से घटना में काम लिया गया वाहन और हथियारों की बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि 23 दिसंबर को डाबरी निवासी अंकित मीणा ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी को गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पलसावा छोड़कर बाहर निकल रहा था। इसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। वाहन से उतरे आरोपियों ने स्कूल परिसर में अंकित का पीछा किया, उसे देसी पिस्टल दिखाकर धमकाया और जबरन स्कॉर्पियो में डालकर अपहरण कर लिया। आरोपियों ने अंकित को बटावदी तिराहे पर ले जाकर लोहे के पाइप और लाठियों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसके हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान, मुखबिर तंत्र और सघन तलाश के बाद आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने बटावदी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास झाड़ियों में छिपे मुख्य आरोपी गोलू शूटर निवासी खजुरना खुर्द, रोहित नायक निवासी बंबूलिया और पवन उर्फ छोट्या उर्फ छोटू लाल को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि करीब दो वर्ष पहले अंकित मीणा ने गोलू शूटर के साथ मारपीट की थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी गोलू शूटर के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट, पॉक्सो एक्ट, अपहरण और जानलेवा हमले के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी अंता थाना के टॉप-10 अपराधियों में शामिल हैं। इस प्रकरण में वांछित एक अन्य आरोपी कपिल मीणा वर्तमान में थाना सदर बारां के एक अन्य मामले में गिरफ्तार है। उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर इस मामले में आगे की जांच की जाएगी।
पलसावा में स्कूल परिसर से एक युवक के अपहरण और जानलेवा हमले के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।