मोडियावट भेड़ चोरी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार:स्कॉर्पियो भी की जब्त, पहले पकड़े जा चुके 3 बदमाश
डीडवाना के बरड़वा पुलिस थाना ने मोडियावट भेड़ चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है। गिरफ्तार किया गया चौथा आरोपी रणवीर (19) पुत्र विनोद निवासी बढ़वा की ढाणी, भोजगढ़, पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी, जिला झुंझुनूं है। मोडियावट निवासी राजूराम पुत्र टोडाराम ने बरड़वा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 27 नवंबर को शाम करीब 4 बजे वह अपनी 13 भेड़ों को चराने के लिए घर के पास स्थित सोनिडा तालाब, मोडियावट ले गए थे। किसी आवश्यक कार्य से वह भेड़ों को वहीं छोड़कर घर लौट आए। शाम करीब 7 बजे जब राजूराम भेड़ों को लेने वापस तालाब पहुंचे, तो वहां उनकी भेड़ें नहीं मिलीं। उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भेड़ों को चोरी कर ले जाने की आशंका पर मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस ने इससे पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साथ ही 9 भेड़ों को बरामद कर मालिक राजूराम को सुपुर्द किया जा चुका है। पुलिस ने अब चौथे आरोपी रणवीर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। शेष भेड़ों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी (सीआई) महेंद्र सिंह पालावत, कॉस्टेबल मुकेश कुमार, मुरारीलाल और प्रहलाद सिंह शामिल थे।
डीडवाना के बरड़वा पुलिस थाना ने मोडियावट भेड़ चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है।
.
गिरफ्तार किया गया चौथा आरोपी रणवीर (19) पुत्र विनोद निवासी बढ़वा की ढाणी, भोजगढ़, पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी, जिला झुंझुनूं है।
मोडियावट निवासी राजूराम पुत्र टोडाराम ने बरड़वा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 27 नवंबर को शाम करीब 4 बजे वह अपनी 13 भेड़ों को चराने के लिए घर के पास स्थित सोनिडा तालाब, मोडियावट ले गए थे। किसी आवश्यक कार्य से वह भेड़ों को वहीं छोड़कर घर लौट आए। शाम करीब 7 बजे जब राजूराम भेड़ों को लेने वापस तालाब पहुंचे, तो वहां उनकी भेड़ें नहीं मिलीं। उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भेड़ों को चोरी कर ले जाने की आशंका पर मामला दर्ज कराया था।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस ने इससे पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साथ ही 9 भेड़ों को बरामद कर मालिक राजूराम को सुपुर्द किया जा चुका है। पुलिस ने अब चौथे आरोपी रणवीर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। शेष भेड़ों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी (सीआई) महेंद्र सिंह पालावत, कॉस्टेबल मुकेश कुमार, मुरारीलाल और प्रहलाद सिंह शामिल थे।