इंटक का प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन 3 जनवरी से:हजारों श्रमिक होंगे शामिल, तैयारियों को लेकर बैठक
इंटक का प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन (श्रम महापंचायत) 3 और 4 जनवरी को ब्यावर में आयोजित होगा। इस दो दिवसीय महाधिवेशन में प्रदेशभर से हजारों श्रमिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। यह सम्मेलन श्रमिक अधिकारों, सामाजिक सुरक्षा और संगठित-असंगठित श्रमिकों की एकजुटता के लिए एक महत्वपूर्ण मंच माना जा रहा है। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें बाहर से आने वाले श्रमिक प्रतिनिधियों के आवास, भोजन, पंजीयन, प्रचार-प्रसार, पांडाल, मंच व्यवस्था और स्वागत समिति के गठन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा कर अंतिम निर्णय लिए गए। बैठक में दिनेश शर्मा, बरकत अली कुरैशी, बुद्धाराम पोषवाल, हनुमान जांगिड़, रणजीत पंवार, नेताराम, बुद्धाराम, सलीम काठात, अली मोहम्मद, रमजान काठात, गौतमसिंह रावत, आनंद काठात, जब्बार काठात, सरदारा काठात, हुसैन काठात और दिनेश गहलोत सहित कई पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे। दिनेश शर्मा ने बैठक में बताया कि महाधिवेशन में न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, ठेका प्रथा, कार्यस्थल सुरक्षा, मनरेगा और असंगठित श्रमिकों के अधिकार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। श्रमिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा होगी। राजेंद्र तुनगरिया ने जानकारी दी कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, सदस्यता विस्तार और आगामी आंदोलनों की कार्ययोजना पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। तैयारियों की समीक्षा के दौरान सम्मेलन स्थल का निरीक्षण किया गया। सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध और सुव्यवस्थित रखने के लिए संबंधित समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। आयोजकों ने विश्वास व्यक्त किया कि ब्यावर में होने वाला यह श्रमिक महाधिवेशन प्रदेश में श्रमिक एकता और अधिकारों की लड़ाई को नई दिशा देगा।
इंटक का प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन (श्रम महापंचायत) 3 और 4 जनवरी को ब्यावर में आयोजित होगा। इस दो दिवसीय महाधिवेशन में प्रदेशभर से हजारों श्रमिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। यह सम्मेलन श्रमिक अधिकारों, सामाजिक सुरक्षा और संगठित-असंगठित
.
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें बाहर से आने वाले श्रमिक प्रतिनिधियों के आवास, भोजन, पंजीयन, प्रचार-प्रसार, पांडाल, मंच व्यवस्था और स्वागत समिति के गठन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा कर अंतिम निर्णय लिए गए।
बैठक में दिनेश शर्मा, बरकत अली कुरैशी, बुद्धाराम पोषवाल, हनुमान जांगिड़, रणजीत पंवार, नेताराम, बुद्धाराम, सलीम काठात, अली मोहम्मद, रमजान काठात, गौतमसिंह रावत, आनंद काठात, जब्बार काठात, सरदारा काठात, हुसैन काठात और दिनेश गहलोत सहित कई पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।