आरपीएस पटेल से महेश नगर थाने में 3 घंटे पूछताछ, आखिर कैसे बनाई एफआईआर?
जयपुर | एसओजी की फर्जी एफआईआर बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़े गए आरपीएस रितेश पटेल से गुरुवार को महेश नगर थाने में 3 घंटे पूछताछ की गई। पुलिस आरोपी से फर्जी एफआईआर बनाने के संबंध में पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। साथ ही पुलिस आरोपी और उनके रिश्तेदारों के बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है। संबंधित बैंकों से डिटेल भी मांगी है। थानाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरपीएस रितेश पटेल 3 दिन के लिए रिमांड पर चल रहा है, जिसने एसओजी की फर्जी एफआईआर बनाकर ब्लैकमेल किया था। आरोपी ने खुद की साली व अन्य परिचितों के बैंक खाते में 49 लाख रुपए हड़पे थे। इधर पुलिस आरोपी के मोबाइल का डेटा भी खंगाल रही हैं, क्योंकि रितेश पटेल पूर्व में भी अश्लील मैसेज और फोटो-वीडियो भेजकर कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुका। इसके संबंध में जयपुर के गांधी नगर, जोधपुर के बिलाड़ा व पाली के सोजत थाने में प्रकरण दर्ज हो चुके। मादक पदार्थ तस्कर व खनन माफियाओं से मिलीभगत के चलते वर्ष 2024 में भीलवाड़ा से एपीओ हुआ था। इधर, महेश नगर थाने में दर्ज मामले की जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को इसे गिरफ्तार किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा ने एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा के सुपरविजन में एसआईटी का गठन कर दिया। जिसमें एसीपी सुनील शर्मा, इंस्पेक्टर सुरेश कुमार व इंस्पेक्टर बिश्म्बर को शामिल किया है। सभी टीमें अलग-अलग एगंल पर मामलें की जांच कर रही है।
.
रितेश पटेल से गुरुवार को महेश नगर थाने में 3 घंटे पूछताछ की गई। पुलिस आरोपी से फर्जी एफआईआर बनाने के संबंध में पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। साथ ही पुलिस आरोपी और उनके रिश्तेदारों के बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है। संबंधित बैंकों से डिटेल भी मांगी है।
थानाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरपीएस रितेश पटेल 3 दिन के लिए रिमांड पर चल रहा है, जिसने एसओजी की फर्जी एफआईआर बनाकर ब्लैकमेल किया था। आरोपी ने खुद की साली व अन्य परिचितों के बैंक खाते में 49 लाख रुपए हड़पे थे। इधर पुलिस आरोपी के मोबाइल का डेटा भी खंगाल रही हैं, क्योंकि रितेश पटेल पूर्व में भी अश्लील मैसेज और फोटो-वीडियो भेजकर कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुका। इसके संबंध में जयपुर के गांधी नगर, जोधपुर के बिलाड़ा व पाली के सोजत थाने में प्रकरण दर्ज हो चुके। मादक पदार्थ तस्कर व खनन माफियाओं से मिलीभगत के चलते वर्ष 2024 में भीलवाड़ा से एपीओ हुआ था। इधर, महेश नगर थाने में दर्ज मामले की जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को इसे गिरफ्तार किया था।