खाटूश्यामजी में पुलिस ने 3 दुकान की सीज:एग्जिट एरिया में अतिक्रमण किया था; SHO बोले-श्रद्धालुओं को परेशान नहीं होने देंगे
सीकर के खाटूश्यामजी में आज मंदिर के एग्जिट एरिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। SHO पवन कुमार चौबे के निर्देशन पर आज यहां तीन दुकानों को सीज किया गया है। तीनों ही दुकानदारों के संचालक दुकानों के बाहर अतिक्रमण करके श्रद्धालुओं को परेशानी पहुंचा रहे थे। पहले पुलिस ने इनसे समझाइश की। लेकिन दुकान संचालक नहीं माने जिसके बाद आज पुलिस ने कार्रवाई की। SHO पवन कुमार चौबे ने बताया कि खाटूश्यामजी मंदिर के एग्जिट एरिया में स्थित श्याम भोजनालय,खंडेलवाल पवित्र भोजनालय और सांवरिया कढ़ी कचोरी की दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। दरअसल इन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया हुआ था। दुकान संचालक दुकानों के बाहर गैस सिलेंडर लगाकर पकवान तैयार करते रहते थे। इनके द्वारा किए अतिक्रमण की वजह से लोगों को परेशानी होती। इसके साथ ही यहां पर भगदड़ जैसे हालात बनने की भी संभावना भी थी। दुकानदारों से पुलिस ने पहले भी समझाइश की। लेकिन दुकानदार नहीं माने। नगर पालिका ने भी इनके खिलाफ चालान किया इसके बावजूद भी दुकानदार मनमर्जी करते रहे। ऐसे में आज BNS की धाराओं में यह कार्रवाई की गई है। खाटू आने वाले भक्तों को किसी तरह से भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
सीकर के खाटूश्यामजी में आज मंदिर के एग्जिट एरिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। SHO पवन कुमार चौबे के निर्देशन पर आज यहां तीन दुकानों को सीज किया गया है। तीनों ही दुकानदारों के संचालक दुकानों के बाहर अतिक्रमण करके श्रद्धालुओं को परेशानी पहुंचा रहे थे
.
SHO पवन कुमार चौबे ने बताया कि खाटूश्यामजी मंदिर के एग्जिट एरिया में स्थित श्याम भोजनालय,खंडेलवाल पवित्र भोजनालय और सांवरिया कढ़ी कचोरी की दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। दरअसल इन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया हुआ था।

कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिस टीम।
दुकान संचालक दुकानों के बाहर गैस सिलेंडर लगाकर पकवान तैयार करते रहते थे। इनके द्वारा किए अतिक्रमण की वजह से लोगों को परेशानी होती। इसके साथ ही यहां पर भगदड़ जैसे हालात बनने की भी संभावना भी थी। दुकानदारों से पुलिस ने पहले भी समझाइश की। लेकिन दुकानदार नहीं माने।
नगर पालिका ने भी इनके खिलाफ चालान किया इसके बावजूद भी दुकानदार मनमर्जी करते रहे। ऐसे में आज BNS की धाराओं में यह कार्रवाई की गई है। खाटू आने वाले भक्तों को किसी तरह से भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।