डंपर ने कार को मारी टक्कर,बच्चे समेत 3 की मौत:मासूम की मां-बहन गंभीर घायल; चकनाचूर हुई गाड़ी, अंदर फंस गए थे लोग
भीलवाड़ा में तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 8 महीने के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बच्चे की मां और तीन साल की बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। एक्सीडेंट बीगोद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-758 (भीलवाड़ा-कोटा) पर गुरुवार दोपहर 12 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, इको कार में सवार परिवार भीलवाड़ा के मांडलगढ़ की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर ने बस को ओवरटेक करते समय कार को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। बीगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान कविया ने बताया कि हादसे के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। डंपर को जब्त कर लिया गया है। पहले देखिए, हादसे की PHOTOS... ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को निकाला हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। कारोही निवासी नारायण (40) और 8 महीने के नकुल की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इनमें कार ड्राइवर भानू प्रताप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल महिला गनिया (30) और उसकी बेटी मन्नू (3) को उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर बीगोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ियों को हाईवे से हटा कर ट्रैफिक शुरू करवाया। गनिया का भीलवाड़ा के मेजा गांव में ससुराल है। वह अपने बच्चों मन्नू, नकुल और जीजा नारायण के साथ मांडलगढ़ पीहर जा रही थी।
भीलवाड़ा में नए साल की शुरुआत सड़क हादसे के साथ हुई है। भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक मासूम बच्ची सहित दो दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं । मामला बीगोद थाना क्षेत्र का है, यहां एक बजरी से भरे डंपर ने एक इको कर को टक्कर मार दी, आमने-सामने की हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार बुरी तरह डैमेज हो गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई जिन्होंने 108 एंबुलेंस को सहायता से एक मासूम बच्ची सहित तीन गंभीर घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भिजवाया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित क दिया। जबकि मासूम बच्ची सहित एक अन्य घायल को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया ।घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए, नेशनल हाईवे 758 हाईवे पर गाड़ियों का जाम लगा गया । सूचना मिलने के बाद बीगोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटवा कर रास्ते को सुचारू कराया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।