3 कॉलोनियों के लोग झेल रहे गंदे पानी की निकासी समस्या
श्रीगंगानगर| संत कृपाल नगर, हरमिलापी कॉलोनी व साथ चिपती सेतिया कॉलोनी के कुछ इलाकों में लोग आठ दिनों से गंदे पानी की निकासी समस्या से जूझ रहे हैं। पीड़ित लोगों की ओर से यूआईटी प्रशासन से शिकायत करने पर वैकल्पिक रूप से टैंकर लगाकर गंदा पानी निकाला जाता है। मंगलवार सुबह टैंकर नहीं आने से पानी की निकासी नहीं हो पाई, जिससे आए दिन की समस्या से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग एकत्र होकर यूआईटी ऑफिस पहुंच गए। लोगों ने यहां यूआईटी सचिव अशोक कुमार असीजा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई। असीजा ने समस्या सुनकर एक्सईएन सुरेंद्र पूनिया को मौके पर जाकर पानी निकासी समस्या का हल निकालने के निर्देश दिए। दोपहर में पूनिया ने अपनी टीम के साथ हरमिलापी कॉलोनी पहुंचकर मौका देखा और वहां एकत्र इलाके के लोगों को समस्या समाधान का आश्वासन दिया। कुछ देर बाद टैंकर से कॉलोनी की मेन रोड पर टैंकर के जरिए पानी की निकासी करवाई गई। तीनों कॉलोनियों में निकासी की यह समस्या हरमिलापी कॉलोनी से श्मशान घाट परिसर में गड्ढे की ओर जाने वाले नाले का बेड लेवल ऊंचा कर निकासी बंद किए जाने से उत्पन्न हुई है। यूआईटी सचिव से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में साहिल वधवा, सुशील गुप्ता, नरेंद्र कुमार मुंजाल, देवेंद्र कुमार चानना, रमेश रस्सेवट, शंकर, कुलदीपसिंह, कमल नागपाल, कृष्ण भांभरी सहित अनेक लोग शामिल थे।
श्रीगंगानगर| संत कृपाल नगर, हरमिलापी कॉलोनी व साथ चिपती सेतिया कॉलोनी के कुछ इलाकों में लोग आठ दिनों से गंदे पानी की निकासी समस्या से जूझ रहे हैं। पीड़ित लोगों की ओर से यूआईटी प्रशासन से शिकायत करने पर वैकल्पिक रूप से टैंकर लगाकर गंदा पानी निकाला जात
.
लोगों ने यहां यूआईटी सचिव अशोक कुमार असीजा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई। असीजा ने समस्या सुनकर एक्सईएन सुरेंद्र पूनिया को मौके पर जाकर पानी निकासी समस्या का हल निकालने के निर्देश दिए। दोपहर में पूनिया ने अपनी टीम के साथ हरमिलापी कॉलोनी पहुंचकर मौका देखा और वहां एकत्र इलाके के लोगों को समस्या समाधान का आश्वासन दिया। कुछ देर बाद टैंकर से कॉलोनी की मेन रोड पर टैंकर के जरिए पानी की निकासी करवाई गई।
तीनों कॉलोनियों में निकासी की यह समस्या हरमिलापी कॉलोनी से श्मशान घाट परिसर में गड्ढे की ओर जाने वाले नाले का बेड लेवल ऊंचा कर निकासी बंद किए जाने से उत्पन्न हुई है। यूआईटी सचिव से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में साहिल वधवा, सुशील गुप्ता, नरेंद्र कुमार मुंजाल, देवेंद्र कुमार चानना, रमेश रस्सेवट, शंकर, कुलदीपसिंह, कमल नागपाल, कृष्ण भांभरी सहित अनेक लोग शामिल थे।