जयपुर एयरपोर्ट पर 3 फ्लाइट कैंसिल हुईं:अहमदाबाद और हिसार के पैसेंजर्स हुए परेशान, असमंजस की स्थिति हुई
शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट का फ्लाइट शेड्यूल पूरी तरह गड़बड़ा गया। अलग- अलग एयरलाइंस की तीन फ्लाइट्स अचानक रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आखिरी वक्त पर उड़ानें कैंसिल होने से पैसेंजर्स का ट्रैवल प्लान बिगड़ गया। दरअसल, जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E - 7031, जो दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर रवाना होने वाली थी, उसे संचालन कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही अहमदाबाद से जयपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E - 7523, जो 3 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंचने वाली थी, उसे भी कैंसिल कर दिया गया। दोनों फ्लाइट्स को अंतिम समय पर रद्द किए जाने से एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स में नाराजगी देखने को मिली। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को रिफंड और वैकल्पिक फ्लाइट का विकल्प देने की बात कही गई है, लेकिन अचानक हुए इस बदलाव के कारण बड़ी संख्या में पैसेंजर असमंजस की स्थिति में नजर आए। कई पैसेंजर्स ने बताया कि होटल बुकिंग, कनेक्टिंग फ्लाइट और अन्य जरूरी काम प्रभावित हुए हैं। अलायंस एयरलाइंस की फ्लाइट भी रद्द हुई इसके अलावा अलायंस एयरलाइंस की जयपुर से हिसार जाने वाली फ्लाइट 9I - 859 भी उड़ान से ठीक पहले रद्द कर दी गई। यह फ्लाइट सुबह 11 बजकर 10 मिनट जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजकर 10 मिनट हिसार पहुंचने वाली थी। एयरलाइन ने इसे भी ऑपरेशनल कारणों से कैंसिल किया। इस फ्लाइट के रद्द होने से उन पैसेंजर्स को खासा नुकसान उठाना पड़ा, जो जरूरी कामों और निजी कार्यक्रमों के लिए हिसार जा रहे थे। पैसेंजर्स की नाराजगी दिखी बता दें कि लगातार हो रही फ्लाइट कैंसिलेशन से पैसेंजर्स में एयरलाइंस के प्रति नाराजगी बढ़ रही है। पैसेंजर्स ने मांग की है कि उड़ानों को रद्द करने की सूचना समय रहते दी जाए, ताकि उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने का मौका मिल सके।
शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट का फ्लाइट शेड्यूल पूरी तरह गड़बड़ा गया। अलग - अलग एयरलाइंस की तीन फ्लाइट्स अचानक रद्द किए जाने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आखिरी वक्त पर उड़ानें कैंसिल होने से कई पैसेंजर्स का ट्रैवल प्लान बिगड़ गया। दरअसल, जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E - 7031, जो दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर रवाना होने वाली थी, उसे संचालन कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही अहमदाबाद से जयपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E - 7523, जो 3 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंचने वाली थी, उसे भी कैंसिल कर दिया गया। दोनों फ्लाइट्स को अंतिम समय पर रद्द किए जाने से एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स में नाराजगी देखने को मिली। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को रिफंड और वैकल्पिक फ्लाइट का विकल्प देने की बात कही गई है, लेकिन अचानक हुए इस बदलाव के कारण बड़ी संख्या में पैसेंजर असमंजस की स्थिति में नजर आए। कई पैसेंजर्स ने बताया कि होटल बुकिंग, कनेक्टिंग फ्लाइट और अन्य जरूरी काम प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा अलायंस एयरलाइंस की जयपुर से हिसार जाने वाली फ्लाइट 9I - 859 भी उड़ान से ठीक पहले रद्द कर दी गई। यह फ्लाइट सुबह 11 बजकर 10 मिनट जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजकर 10 मिनट हिसार पहुंचने वाली थी। एयरलाइन ने इसे भी ऑपरेशनल कारणों से कैंसिल किया। इस फ्लाइट के रद्द होने से उन पैसेंजर्स को खासा नुकसान उठाना पड़ा, जो जरूरी कामों और निजी कार्यक्रमों के लिए हिसार जा रहे थे। बता दें कि लगातार हो रही फ्लाइट कैंसिलेशन से पैसेंजर्स में एयरलाइंस के प्रति नाराजगी बढ़ रही है। पैसेंजर्स ने मांग की है कि उड़ानों को रद्द करने की सूचना समय रहते दी जाए, ताकि उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने का मौका मिल सके।