राजस्थान में सप्लाई हो रहा था 3 करोड़ का गांजा:उड़ीसा से ट्रक में भरकर ला रहे थे, प्रदेश के तीन जिलों में सप्लाई होना था
उड़ीसा से राजस्थान में सप्लाई हो रहा तीन करोड़ का गांजा मय ट्रक के टोंक डीएसटी टीम ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये गांजा प्रदेश के तीन जिलों में तस्करों को सप्लाई होना था। टोंक डीएसटी टीम ने शुक्रवार मध्य रात बाद 3 बजे बाद देवली डीएसपी ऑफिस के सामने रुकवाया था। जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 से इसका पीछा किया था। इसकी जांच करने पर कट्टों में भरकर रखे 500 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत मय ट्रक के करीब 3 करोड़ है। उड़ीसा से लेकर आए थे, हनुमान नगर इलाके में जाना था डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि उड़ीसा से कट्टों में भरकर गांजे को देवली के हनुमान नगर इलाके में ले जाया जा रहा था। इस बीच शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर हाईवे पर नाकाबंदी करवाई गई। इस पर ट्रक ड्राइवर और उसके साथ मौजूद व्यक्ति से पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे पाए। टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो इसमें 500 किलो गांजा मिला। पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है। अजमेर, भीलवाड़ा और टोंक में होना था सप्लाई प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि ये गांजा जिले के देवली के हनुमान नगर इलाके में जाना था। जांच में सामने आया कि यहां से छोटे-छोटे सप्लायर के माध्यम से इसे भीलवाड़ा, अजमेर और टोंक जिले में सप्लाई करना था। इसके बाद वे इसे अलग-अलग हैंडलर और तस्करों को सप्लाई करने वाले थे। हालांकि हनुमान नगर में ये किसके यहां सप्लाई होना था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। डीएसपी ऑफिस के सामने रुकवाई ट्रक एएसपी रतन लाल भार्गव ने बताया कि गांजे के साथ पकड़े आरोपी देवली थाना क्षेत्र के दाता ढाणी निवासी हरिनारायण (42) पुत्र हीरालाल मीणा और बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के बासनी निवासी समीर मीणा (32) पुत्र रामकिशन मीणा है। ये दोनों ट्रक में गांजा भरकर देवली का रहे थे। पुलिस को देखकर ट्रक को देवली बायपास से टोंक की ओर भगा ले गए। इनका पीछा कर देवली डीएसपी ऑफिस के सामने इन्हें रुकवाकर पकड़ा गया। इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है ।
उड़ीसा से राजस्थान में सप्लाई हो रहा तीन करोड़ का गांजा मय ट्रक के टोंक डीएसटी टीम ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये गांजा प्रदेश के तीन जिलों में तस्करों को सप्लाई होना था।


