नाथद्वारा में रोज आ रहे 30 हजार श्रद्धालु, होटल-धर्मशालाएं फुल:श्रीनाथजी के दर्शनों से नए साल की शुरुआत की तैयारी
पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। नए साल के आगमन और लंबे वीकेंड के कारण रोजाना 25 से 30 हजार श्रद्धालु श्रीनाथजी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं में राजभोग झांकी के दर्शन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यह झांकी लगभग एक घंटे तक खुली रहती है। मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं की मान्यता है कि नए साल की शुरुआत श्रीजी प्रभु के दर्शन से करना शुभ होता है, इसी आस्था के चलते बड़ी संख्या में भक्त नाथद्वारा पहुंच रहे हैं। होटल और धर्मशालाओं में ऑनलाइन बुकिंग फुल 31 दिसंबर और नववर्ष के अवसर पर भीड़ में और इजाफा होने की संभावना है। श्रद्धालुओं की भारी आवक से नाथद्वारा नगर की गलियां और चौराहे श्रद्धालुओं से भरे नजर आ रहे हैं। वहीं गाड़ियों की पार्किंग पूरी तरह फुल हो चुकी है। नगर के करीब 200 होटल और 20 से अधिक धर्मशालाओं में अधिकांश की ऑनलाइन बुकिंग पहले ही फुल हो गई है, जबकि शेष होटलों में किराया सामान्य दिनों की तुलना में अधिक लिया जा रहा है। देशभर से आ रहे श्रद्धालु नाथद्वारा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालु शामिल हैं। दर्शन के साथ-साथ श्रद्धालु कुंभलगढ़ किला और द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली के भी दर्शन कर रहे हैं।
पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। नए साल के आगमन और लंबे वीकेंड के कारण रोजाना 25 से 30 हजार श्रद्धालु श्रीनाथजी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं में राजभोग झांकी के दर्शन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यह झांकी लगभग एक घंटे तक खुली रहती है। मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं की मान्यता है कि नए साल की शुरुआत श्रीजी प्रभु के दर्शन से करना शुभ होता है, इसी आस्था के चलते बड़ी संख्या में भक्त नाथद्वारा पहुंच रहे हैं। होटल और धर्मशालाओं में ऑनलाइन बुकिंग फुल
31 दिसंबर और नववर्ष के अवसर पर भीड़ में और इजाफा होने की संभावना है। श्रद्धालुओं की भारी आवक से नाथद्वारा नगर की गलियां और चौराहे श्रद्धालुओं से भरे नजर आ रहे हैं। वहीं गाड़ियों की पार्किंग पूरी तरह फुल हो चुकी है। नगर के करीब 200 होटल और 20 से अधिक धर्मशालाओं में अधिकांश की ऑनलाइन बुकिंग पहले ही फुल हो गई है, जबकि शेष होटलों में किराया सामान्य दिनों की तुलना में अधिक लिया जा रहा है। देशभर से आ रहे श्रद्धालु नाथद्वारा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालु शामिल हैं। दर्शन के साथ-साथ श्रद्धालु कुंभलगढ़ किला और द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली के भी दर्शन कर रहे हैं।