बीसलपुर बांध की दोनों नहरों में 30-50 फीसदी पानी घटाया:मावठ होने से सिंचाई के पानी की डिमांड हुई कम, 10 दिसंबर को छोड़ा था पानी
जिले में गुरुवार को हुई इस सीजन की पहली मावठ से बीसलपुर बांध से भी नहरों में छोड़े जा रहे पानी की मात्रा को भी डिमांड कम होने से घटा दिया गया है। बांध की दाएं मुख्य नहर में करीब 30 प्रतिशत और बाएं मुख्य नहर में 50 प्रतिशत तक कम किया गया है। यह कटौती गुरुवार सुबह आठ बजे से साढ़े आठ की है। इसके बाद अभी बीसलपुर बांध दाएं मुख्य नहर में प्रति सेकंड 400 क्यूसेक पानी और बाएं मुख्य नहर में प्रति सेकेंड 50 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। अब और बारिश होती हैं तो नहरों में पानी की मात्रा को और कम किया जा सकता है। मावठ के बाद पानी की डिमांड कम हुई बीसलपुर बांध परियोजना के AEN ब्रह्मानंद बैरवा ने बताया कि दाएं मुख्य नहर में प्रति सेकेंड पानी की क्षमता 735 क्यूसेक है। यानि कि इस नहर में बांध से प्रति सेकेंड अधिकतम 735 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है। इसके मुकाबले इसमें बांध से गुरुवार सुबह तक प्रति सेकेंड 560 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। रात हुई मावठ के बाद पानी की डिमांड कम हो गईं । ऐसे में आज सुबह 7 बजे नहर में पानी की मात्रा को कम करते हुए 500 क्यूसेक कर दिया। फिर किसानों से मिले फीडबैक को देखते हुए नहरी पानी की डिमांड और कम होने पर सुबह साढ़े आठ बजे इसे घटाकर प्रति सेकेंड 400 क्यूसेक कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बारिश और होती हैं तो पानी की मात्रा को और कम किया जा सकता है। बीसलपुर बांध परियोजना के AEN दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि बाएं मुख्य नहर में अधिकतम पानी छोड़ने की क्षमता प्रति सेकंड 110 क्यूसेक है। इसके मुकाबले आज सुबह तक इस बाएं मुख्य नहर में बांध से प्रति सेकंड 100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। इसे आज सुबह 8.30 बजे 50 प्रतिशत घटाकर अब प्रति सेकंड 50 क्यूसेक कर दिया है। 10 दिसंबर 2025 को छोड़ा था नहरों में पानी कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में 10 दिसंबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जल वितरण समिति की बैठक में उसी शाम को ही नहरों में पानी छोड़ने का निर्णय लिया था। ऐसे में उसी शाम पांच बजे से साढ़े पांच बजे बांध से दोनों नहरों में पानी छोड़ दिया था। यह16वीं बार पानी छोड़ा गया । किसान अब फसलों की सिंचाई मे जुट हुए है।यह नहरें 15 मार्च तक खुली रहेगी। इस बांध की दाएं और बाएं नहर से 81800 हैक्टेयर फसलें सिंचित होगी। बीसलपुर बांध के सभी गेट 4 दिसंबर को बंद किए गए थे। उसके बाद से अब तक बांध काफी कम खाली हुआ है। अभी तक बांध महज 16 सेंटीमीटर खाली हुआ है। आज सुबह बांध का जल स्तर पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर के मुकाबले 315.39 आर एल मीटर है।
