30 दिन में चांदी के भावों में 80 हजार 300 रुपए का उछाल, 1.69 से 2.50 लाख प्रति किलो पहुंची
डूंगरपुर| बीते एक महीने में चांदी के भावों में अचानक आए जबरदस्त उछाल ने सर्राफा बाजार से लेकर आम ग्राहकों तक को हैरान कर दिया है। दिसंबर महीने की शुरुआत में चांदी के भाव सुस्त व दबाव में रहे, लेकिन शनिवार को अचानक आई जोरदार तेजी ने पूरे बाजार का ट्रेंड ही बदल दिया। सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो 30 दिन में ही चांदी 1 लाख 69 हजार 700 रुपए प्रति किलो से उछल कर 2 लाख 50 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। यानी इन 30 दिन में ही चांदी में प्रति किलो 69800 रुपए की तेजी आई है। इसके अलावा सोने में 24 कैरेट में प्रति दस ग्राम में 15 हजार 800 रुपए की तेजी रही है। 9 दिसंबर को चांदी 1.82 लाख रुपए प्रति किलो थी। इसमें धीरे-धीरे बढ़ोतरी जारी रही और आठ दिन बाद यानी 17 दिसंबर को 2 लाख रुपए प्रति किलो हो गई। इसके बाद बाजार ने अचानक रफ्तार पकड़ी और चांदी के भाव 26 दिसंबर को 9600 रुपए व 27 दिसंबर को 16100 रुपए के उछाल के साथ 2.52 लाख रुपए पहुंच गए। सोमवार 29 दिसंबर को चांदी के भाव में तीन से चार हजार रुपए की कमी देखी गई, पर व्यवसायियों का कहना है कि हर घंटे चांदी के भाव बढ़ और घट रहे है। इसलिए भाव को लेकर सटीक आंकड़ा देना अभी किसी के बस में नहीं। गहना ज्वेलर्स के रियांक शाह ने बताया कि चांदी में यह तेजी सट्टेबाजों के कारण नहीं है, बल्कि वास्तविक मांग की देन है। वर्तमान समय में चाइना से आयात होने वाली चांदी में कमी आई है, जबकि देश में इसकी मांग बढ़ रही है। चांदी का उपयोग वर्तमान में ईवी और सोलर में अधिक है, इसलिए इसकी डिमांड बहुत है। आने वाले समय में भाव और बढ़ेंगे। गोल्ड 2 लाख और चांदी 3 लाख रुपए के पार पहुंचेगा। दिसंबर के अंतिम सप्ताह की शुरुआत से ही चांदी के भावों में उछाल जारी रहा।
डूंगरपुर| बीते एक महीने में चांदी के भावों में अचानक आए जबरदस्त उछाल ने सर्राफा बाजार से लेकर आम ग्राहकों तक को हैरान कर दिया है। दिसंबर महीने की शुरुआत में चांदी के भाव सुस्त व दबाव में रहे, लेकिन शनिवार को अचानक आई जोरदार तेजी ने पूरे बाजार का ट्रे
.
यानी इन 30 दिन में ही चांदी में प्रति किलो 69800 रुपए की तेजी आई है। इसके अलावा सोने में 24 कैरेट में प्रति दस ग्राम में 15 हजार 800 रुपए की तेजी रही है। 9 दिसंबर को चांदी 1.82 लाख रुपए प्रति किलो थी। इसमें धीरे-धीरे बढ़ोतरी जारी रही और आठ दिन बाद यानी 17 दिसंबर को 2 लाख रुपए प्रति किलो हो गई। इसके बाद बाजार ने अचानक रफ्तार पकड़ी और चांदी के भाव 26 दिसंबर को 9600 रुपए व 27 दिसंबर को 16100 रुपए के उछाल के साथ 2.52 लाख रुपए पहुंच गए। सोमवार 29 दिसंबर को चांदी के भाव में तीन से चार हजार रुपए की कमी देखी गई, पर व्यवसायियों का कहना है कि हर घंटे चांदी के भाव बढ़ और घट रहे है। इसलिए भाव को लेकर सटीक आंकड़ा देना अभी किसी के बस में नहीं। गहना ज्वेलर्स के रियांक शाह ने बताया कि चांदी में यह तेजी सट्टेबाजों के कारण नहीं है, बल्कि वास्तविक मांग की देन है।