कार्यक्रम . पचपदरा सेवा केंद्र में विकास शिविर का आयोजन:शिविर में 30 छात्रों ने लिया भाग
भास्कर न्यूज| बालोतरा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के पचपदरा सेवा केंद्र की ओर से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण के उद्देश्य से पांच दिवसीय शीतकालीन शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विभिन्न स्कूलों से आए करीब 30 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर का उद्घाटन शिक्षा समिति के अध्यक्ष दौलतराम एवं खारवाल समाज के उपाध्यक्ष दिनेश की ओर से किया गया। इस अवसर पर पचपदरा सेवा केंद्र प्रभारी अस्मिता दीदी ने बच्चों को विविध गतिविधियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति, आत्मज्ञान एवं नैतिक मूल्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास, चरित्र निर्माण तथा आत्मा–परमात्मा के सत्य ज्ञान से परिचित कराना है, ताकि बच्चे ध्यान व राजयोग को अपने जीवन में अपना सकें। शिविर के दौरान बच्चों में उमंग–उत्साह को देखते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जालोर सेवा केंद्र प्रभारी रंजू दीदी ने बच्चों को सुबह जल्दी उठने, रात को समय पर सोने एवं नियमित ध्यान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को जीवन में कभी झूठ व चोरी नहीं करने का संकल्प दिलाया। वहीं बालोतरा सेवा केंद्र प्रभारी उमा दीदी ने बताया कि स्वयं को ज्योति बिंदु आत्मा समझकर परमात्मा ज्योति बिंदु को प्रेमपूर्वक याद करना ही राजयोग है। डॉ. संजय ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि जंक फूड और फास्ट फूड से दूर रहना चाहिए, प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए तथा सोते समय भगवान को शुभरात्रि और सुबह उठते ही सुप्रभात कहना चाहिए। शिविर के समापन अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। समापन कार्यक्रम में डीएवी एचआरआरएल की प्रिंसिपल डॉ. अंजना यादव अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
भास्कर न्यूज| बालोतरा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के पचपदरा सेवा केंद्र की ओर से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण के उद्देश्य से पांच दिवसीय शीतकालीन शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विभिन्न स्कूलों से आए करीब 30 विद