अस्मिता बास्केटबॉल लीग में श्रीकान्त क्लब विजेता:महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 30 टीमों ने लिया भाग
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अस्मिता बास्केटबॉल लीग 2025–26 का सफल आयोजन डीडवाना में किया गया। 28 से 30 दिसंबर तक चली इस प्रतियोगिता में श्रीकान्त क्लब ने खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी राजस्थान बास्केटबॉल संघ को सौंपी गई थी, जिसे नागौर जिला बास्केटबॉल संघ के बैनर तले पूरा किया गया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल 30 बालिका टीमों ने भाग लिया। इनमें से 12 टीमों ने 3x3 प्रारूप में और 18 टीमों ने 5x5 प्रारूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबलों के बाद श्रीकान्त क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता संयोजक सुरेश कुमार ने बताया कि बालिका खिलाड़ियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य मेहमान रतनगढ़ नगर पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत थीं। जिला लेखाधिकारी पुष्पलता साद, खाद्य निरीक्षक मनीषा गुर्जर और पूर्व खिलाड़ी अवंतिका जोशी विशिष्ट अतिथियों के रूप में मौजूद रहीं। नागौर जिला बास्केटबॉल संघ के प्रवक्ता अबरार अली बेरी ने जानकारी दी कि इसी मंच से राजस्थान की महिला और पुरुष बास्केटबॉल टीमों को खेल किट प्रदान कर आगामी प्रतियोगिताओं के लिए विदा किया गया। ये टीमें 4 जनवरी से चेन्नई में आयोजित होने वाली 75वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान की दोनों टीमें संतुलित और मजबूत हैं। दोनों वर्गों में चार-चार अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अस्मिता बास्केटबॉल लीग 2025–26 का सफल आयोजन डीडवाना में किया गया। 28 से 30 दिसंबर तक चली इस प्रतियोगिता में श्रीकान्त क्लब ने खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्