उदयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए टूरिस्ट्स की भीड़:300 से ज्यादा छोटी-बड़ी पार्टियां होंगी, लाइव सिंगर राजीव राजा आएंगे
उदयपुर में आज न्यू ईयर सेलिब्रेशन की धूम रहेगी। शहर और आसपास के होटल-रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट, क्लब, फार्म हाउस और वाटिकाओं में पार्टियां होंगी। एक अनुमान के अनुसार उदयपुर में आज रात 300 से ज्यादा छोटी-बड़ी पार्टी होंगी। शहरवासियों के साथ देसी-विदेशी टूरिस्ट भी शामिल होंगे। सर्वाधिक संख्या में गुजरात, महाराष्ट्र, एमपी, बंगाल समेत देशभर से टूरिस्ट लेकसिटी पहुंचे है। उधर, ट्रेवल पोर्टल आउटलुक ने भी नए साल के जश्न के लिए देश के टॉप-6 शहरों की सूची उदयपुर को चौथा बेस्ट सिटी माना है। सभी जगह 8 बजे से पार्टी शुरू होगी, जो देर रात चलेगी। उदयपुर में इस बार भी सर्वाधिक पार्टी शहर के अंबामाता, नाई और बडगांव क्षेत्र में होगी। पार्टियों में डीजे डांस, ग्रुप डांस, फायर वर्क्स और डिनर होगा। शहर में आधा दर्जन से बड़ी होटल्स में भी फॉरेन कंट्री थीम बेस्ड पार्टी भी होगी। सबसे बड़ी पार्टी में आएंगे लाइव सिंगर राजीव राजा वहीं आर्टिस्ट पार्टी 3500 से (सिंगल) से 80 हजार (8 लोग) की रेट है। ओपन एयर पार्टी में लगभग यही रेट्स हैं। उदयपुर में सबसे बड़ी पार्टी में लाइव सिंगर राजीव राजा आ रहे हैं। उनके साथ डीजे रूप टॉमोरलैंड आर्टिस्ट रहेंगे। दूसरी एक पार्टी में डीजे शेडो और डीजे अख्तर परफॉर्म करेंगे। ज्यादातर पार्टीज में जगलिंग एक्ट्स, डांस, सिंगिग, डीजे की परफॉरमेंस होंगी। न्यू ईयर की रात को आतिशबाजी को देखते हुए उदयपुर नगर निगम ने भी नाइट में फायर बिग्रेड के स्टाफ को बढ़ाया है, हर क्षेत्र में पूरी टीम के साथ तुरंत पहुंचा जा सके। उदयपुर के जगदीश मंदिर, श्रीनाथजी मंदिर और अस्थल मंदिर में सर्वाधिक लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सुबह मंगला दर्शन 5 बजे से शुरू होंगे। इसके लिए मंदिर मंडल ने भी अपने स्तर पर व्यवस्थाएं बढ़ाई हैं। उदयपुर में 900 से ज्यादा होटल्स-रिसॉर्ट हैं, जबकि 550 से ज्यादा होम स्टे, गेस्ट हाउस और विला हैं। होटल व्यवसायियों की मानें तो दिसंबर में गोवा के बाद उदयपुर ही सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करता है। पुलिस ने भी ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एक्स्ट्रा पुलिसकर्मी लगाए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए अंदरूनी शहर में वन-वे रहेगा। बसों की पारस तिराहा, प्रतापनगर और आरके सर्किल से आगे एंट्री बंद रहेगी। चौपहिया वाहन नगर निगम की सभी पार्किंगों में पार्क होंगे। आउटलुक के बेस्ट सिटी की रैंकिंग में जगह आउटलुक की तरफ जारी सूची में पहले नंबर पर गोवा, दूसरे पर मुंबई, तीसरे पर मनाली, चौथे पर उदयपुर, 5वें पर कर्नाटक का गोकर्ण, छठे पर अरुणाचल की जीरे वैली शामिल है। पोर्टल ने लिखा कि उदयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या झीलों के किनारे शाही और सुकून भरे माहौल में मनाई जाती है। सर्दियों के मौसम में शहर की झीलें शांत और दर्पण जैसी नजर आती हैं। इनमें महलों और सजावटी रोशनी का खूबसूरत प्रतिबिंब दिखता है। ऐसा लगता है मानो पूरा शहर जश्न के लिए सजा हो। अधिकांश सेलिब्रेशन झील के नजारे वाले रूफटॉप रेस्टोरेंट पर होते हैं। यहां लोक संगीत, लाइव परफॉर्मेंस और हल्की-फुल्की आतिशबाजी के साथ लोग नए साल का स्वागत करते हैं। टूरिस्ट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अनुसार, इस सीजन में पिछले सालों की तुलना में पर्यटकों की संख्या अधिक रहने की उम्मीद है। होटल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि स्कूलों में छुट्टियां शुरू होते ही परिवार सहित लोग उदयपुर घूमने आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिलसिला 4 जनवरी तक जारी रहेगा। बोटिंग के लिए करीब डेढ़ घंटे की वेटिंग पिछोला झील में बोटिंग के लिए करीब डेढ़ घंटे की वेटिंग है। तब तक लोग वहीं टिकट लेकर इंतजार कर रहे है। करनी माता और नीमच माता रोप वे पर करीब 2 घंटे की वेटिंग है। वहीं सहेलियों की बाड़ी में एंट्री के लिए 30 मिनट लाइन में लगना पड़ रहा है। जबकि सज्जनगढ़ फोर्ट के लिए आधे घंटे तक लाइन में लगने के बाद एंट्री टिकट मिल पा रहा है। इन रूट पर टू और थ्री व्हीलर बैन पटेल सर्किल से किशनपोल, गवर्नमेंट प्रेस, पाला गणेशजी तक चार व तिपहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। ये अंबामाता चौक व ब्रह्मपोल गेट से जाड़ा गणेशजी व चांदपोल की तरफ नहीं जा सकेंगे वैकल्पिक मार्ग : दुपहिया-तिपहिया-चपहिया वाहन अरावली वाटिका, अंबावगढ़, जाटवाड़ी, नई पुलिया से चांदपोल, जाड़ा गणेशजी, अंबापोल, ब्रह्मपोल से अंबामाता चौक होकर निकल सकेंगे। सिटी पैलेस के लिए गुलाबबाग-रंगनिवास होकर ही जा सकेंगे सिटी पैलेस तक जाने-आने के लिए भी रूट तय किया गया है। सभी वाहन सूरजपोल चौराहा, अमृत नमकीन, मान होटल, बर्फ फैक्ट्री, गुलाबबाग रोड, कालाजी गोराजी, रंगनिवास होकर जाएंगे। यहां से दूधतलाई, पाला गणेशजी, किशनपोल, पटेल सर्किल होकर निकलेंगे। अंदरूनी शहर में ऐसे होगी एंट्री वॉलसिटी के लिए दुपहिया और तिपहिया वाहन सूरजपोल चौराहा, अमृत नमकीन, मान होटल, बर्फ फैक्ट्री, गुलाबबाग रोड, कालाजी गोराजा, रंगनिवास, पर्यटन थाना, भटि्टयानी चौहट्टा, जगदीश चौक से बड़ी पोल की तरफ जा सकेंगे। इनकी निकासी जगदीश चौक, घंटाघर, मोती चौहट्टा, हरवेनजी का खुर्रा से हाथीपोल की तरफ होगी। हाथीपोल की तरफ से तिपहिया और चौपहिया वाहन घंटाघर व जगदीश चौक नहीं जा सकेंगे। दुपहिया-तिपहिया वाहन चांदपोल, गड़िया देवरा, जगदीश चौक से बड़ी पोल होकर जा सकेंगे। फतहसागर जाने के लिए सभी वाहन काला किवाड़ से प्रवेश करेंगे और झरने से नीलकंठ महादेव रोड होते हुए निकलेंगे। यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था सूरजपोल : सूरजपोल क्षेत्र में आने वाले वाहन पजल पार्किंग, आरएमवी रोड पार्किंग, टाउनहॉल पार्किंग में पार्क किए जा सकेंगे। देहलीगेट व हाथीपोल : तैयबाह स्कूल के सामने देहलीगेट पार्किंग, नाड़ा खाड़ा पार्किंग और हाथीपोल से झरिया मार्ग के बीच सड़क किनारे। जगदीश चौक : चांदपोल पार्किंग और आसींद की हवेली पार्किंग। सिटी पैलेस : गुलाबबाग पार्किंग और हेमराज जी के अखाड़े के अंदर। अंबापोल - ब्रह्मपोल : आने वाले वाहन ब्रह्मपोल मस्जिद के सामने पार्क होंगे। चेतक सर्किल : लवकुश स्टेडियम में पार्क होंगे। फतहसागर : फतहसागर की पाल पार्किंग, सहेलियों की बाड़ी के सामने और नीमज माता रोपवे पार्किंग।