टोंक की प्रदूषित हवा शिफ्ट होने से एक्यूआई 309 तक पहुंचा
भास्कर संवाददाता | टोंक पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की माने तो राजस्थान ही नहीं देश में वायु प्रदूषण के हिसाब से टोंक शहर भी दो-तीन दिनों से चिंताजनक स्थिति में आता जा रहा है। यहां पर नवंबर के बाद एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 पार होने लगा है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार पिछले तीन दिनों से टोंक शहर की आब-ओ-हवा वेरी पुअर स्थिति में बनी हुई है। इससे पहले मध्यम स्थिति में थी। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार टोंक शहर का एक्यूआई लेवल 309 तक रहा। जो सांस एवं हार्ट के मरीजों के लिए ठीक नहीं है। डाक्टरों ने वायु गुणवत्ता सूचकांक की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए ऐसे मरीजों को सावधानी बरतने एवं मास्क आदि लगाने की सलाह दी। आसमान खुला होने के बावजूद एयर क्वालिटी इंडैक्स बढ़ने की स्थिति के संबंध में भूगोलविद बीएल बैरवा का कहना है कि हवा में प्रदूषण, हवा के इधर-उधर शिफ्ट होने के कारण भी हो जाता है। क्षेत्र में प्रदूषित हवा शिफ्ट होने की वजह से इंडैक्स बढ़ सकता है। लेकिन हमें प्रदूषण कम करने के उपायों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। 3 दिन से है पुअर स्थिति जिले में पिछले तीन दिन से वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर 300 से ऊपर बना हुआ है। रविवार को 309 तक रहा। उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को भी एयर क्वालिटी इंडैक्स 314 तक पहुंच गया था। वर्तमान में वायु गुणवत्ता की जो स्थिति सामने आई है। हानिकारक होने के साथ ही राज्य में बहुत बुरी स्थिति में बताई जा रही है। दिनभर रही हल्की धुंध जिले में कई जगह दिनभर हल्की धुंध रही। हालांकि दोपहर में तापमान में बढ़ोतरी रही तथा शीतलहर का असर भी दिन में नहीं रहा। जिले में अधिकतम तापमान औसतन 20 एवं न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।
.
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की माने तो राजस्थान ही नहीं देश में वायु प्रदूषण के हिसाब से टोंक शहर भी दो-तीन दिनों से चिंताजनक स्थिति में आता जा रहा है। यहां पर नवंबर के बाद एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 पार होने लगा है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार पिछले तीन दिनों से टोंक शहर की आब-ओ-हवा वेरी पुअर स्थिति में बनी हुई है। इससे पहले मध्यम स्थिति में थी।
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार टोंक शहर का एक्यूआई लेवल 309 तक रहा। जो सांस एवं हार्ट के मरीजों के लिए ठीक नहीं है। डाक्टरों ने वायु गुणवत्ता सूचकांक की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए ऐसे मरीजों को सावधानी बरतने एवं मास्क आदि लगाने की सलाह दी। आसमान खुला होने के बावजूद एयर क्वालिटी इंडैक्स बढ़ने की स्थिति के संबंध में भूगोलविद बीएल बैरवा का कहना है कि हवा में प्रदूषण, हवा के इधर-उधर शिफ्ट होने के कारण भी हो जाता है। क्षेत्र में प्रदूषित हवा शिफ्ट होने की वजह से इंडैक्स बढ़ सकता है। लेकिन हमें प्रदूषण कम करने के उपायों पर अधिक ध्यान देना चाहिए।