तापमान 3.1 डिग्री, प्रदेश के 19 शहरों में सबसे ठंडा करौली, विजिबिलिटी 60 मीटर से कम
करौली| करौली जिले में सर्दी के तेवर दिखने लगे हैं। एक दिन पहले करौली जिले का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया था, जो कि 30 शहरों में सबसे कम रहा था, उसके बाद रविवार को न्यूनतम तापमान कुछ गिरकर 3.1 डिग्री पर पहुंच गया। यह तापमान पूर्वी राजस्थान के 19 शहरों में से सबसे कम रहा और करौली जिला तीसरे दिन भी सर्द शहरों में शामिल रहा। प्रदेश के 10 डिग्री से नीचे वाले 19 शहर अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, को चितौडगढ़, धौलपुर, बारां, सिरोही, सवाई माधोपुर, फतेहपुर सीकर, करौली, दौसा, झुझुनूं, बीकानेर,चुरू, श्रीगंगानगर, पाली आदि है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन के अंतराल में प्रदेश के 11 जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमके नायक ने बताया कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं कटकड़ क्षेत्र में रविवार को घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। मध्यरात्रि से लेकर सुबह करीब 9 बजे तक सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी 60 मीटर से भी कम रहने के कारण वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर बेहद सावधानी से वाहन चलाने पड़े। सुबह के समय दुपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को धीमी गति से सफर करना पड़ा। क्षेत्र के कटकड़, रीठौली, टोडूपुरा, गावंडामीना, मनेमा, फैलीपुरा, कोटरी, पालनपुर, सिंघान, बझेड़ा, लिलोटी, खेड़ा, जमालपुर, फुलवाड़ा, सिकरौदा, कुतकपुर, झारेड़ा और मंडावरा सहित उपखंड के गांवों में ज्यादा प्रभाव दिखा। पिछले 5 साल में रविवार का दिन करौली का सबसे ठंडक वाला दिन रहा। 2024 में अधिकतम 22 डिग्री और न्यूनतम 14 रहा हैं। इसी प्रकार 2023 में 24 अधिकतम और न्यूनतम 12 डिग्री रहा। 2022 में 21 और 7 डिग्री, 2021 में 19 और 14 तथा 2020 में 20 और 6.5 डिग्री रहा है।
करौली| करौली जिले में सर्दी के तेवर दिखने लगे हैं। एक दिन पहले करौली जिले का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया था, जो कि 30 शहरों में सबसे कम रहा था, उसके बाद रविवार को न्यूनतम तापमान कुछ गिरकर 3.1 डिग्री पर पहुंच गया। यह तापमान पूर्वी राजस्थान के