31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने पर मिलेगी 40 हजार रु. तक की राशि, कृषि शिक्षा में अलग-अलग वर्ग में राज किसान साथी पोर्टल पर...
भास्कर संवाददाता | टोंक राज्य सरकार ने कृषि विषय लेकर अध्ययन करने वाली छात्राओं को 11वीं से लेकर पीएचडी करने तक प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय किया है। ग्रामीण एवं शहरी अंचल की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की ऐसी छात्राएं जो दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 11वीं में कृषि विषय लेना चाहती हैं और कृषि विषय में ही उच्च अध्ययन करना चाहती हैं, उन्हें यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। कृषि विभाग द्वारा संचालित इस योजना में पात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्राओं को राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से समय रहते आवेदन करना होगा। कृषि विभाग संयुक्त निदेशक वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि यह योजना विशेष रूप से उन छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लागू की गई है, जो कृषि विषय को लेकर सीनियर सैकंडरी से उसी कक्षा में फिर से प्रवेश नहीं लिया है तथा वह अनुत्तीर्ण नहीं हुई है। यह प्रमाण-पत्र संस्था की ओर से ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा, जिसे आवेदन के साथ संलग्न किया जाना आवश्यक है। विभाग के अनुसार, कृषि विषय लेकर सीनियर सैकंडरी में अध्ययनरत छात्राओं को 15 हजार रुपए प्रतिवर्ष, 11वीं एवं 12वीं कक्षा में उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण में कृषि स्नातक में अध्ययनरत छात्राओं को 25 हजार रुपए मिलेंगे। श्री कर्ण नरेंद्र व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय, जोबनेर में बीएससी कृषि एवं एग्री बिजनेस में अध्ययनरत छात्राओं को 25 हजार या 5 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए। इसी प्रकार एमएससी कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को 25 हजार रुपए प्रतिवर्ष 2 साल के लिए दिए जाने है। कृषि विषय में पीएचडी में अध्ययनरत छात्राओं को 40 हजार रुपये प्रतिवर्ष अधिकतम 3 वर्ष के लिए मिलेंगे। राजस्थान की मूल निवासी ऐसी छात्राएं जो राजकीय एवं राज्य सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत हैं। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में मूल निवास प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका प्रस्तुत करनी होगी। संबंधित कृषि अधिकारी की ओर से ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की जांच कर ई-साइन सर्टिफिकेट जारी करने के लिए संबंधित स्कूल, कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी के संस्था प्रधान को अग्रेषित किया जाएगा। संयुक्त निदेशक कृषि वीरेंद्र सिंह सोलंकी के अनुसार कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहित करने को लेकर इस साल में 765 छात्राओं को एक करोड़ 18 लाख 60 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। कृषि में अध्ययनरत जिन छात्राओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह 31 जनवरी तक आवेदन कर सकती हैं। साथ ही जिनके आवेदन विद्यालय या महाविद्यालय में लंबित हैं उन्हें भी योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।