राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू, लोगों को करेंगे जागरूक:सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन रहेगी थीम; 31 जनवरी तक अभियान
टोंक जिले में 1 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह शुरू हो गया है। यह 31 जनवरी तक चलेगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने की थीम ‘सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन‘ है। इसमें परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस व पुलिस विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मोटर ड्राइविंग स्कूल, डीलर्स मिलकर सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। डीटीओ संपत राम वर्मा ने बताया- सड़क सुरक्षा माह के तहत आमजन में सड़क सुरक्षा संबंधी प्रदर्शनी, नुक्कड नाटकों का आयोजन, रिफ्लेक्टर टेप लगाने, दुपहिया वाहनों पर हेलमेट और चौपहिया वाहनों में सीट बैल्ट की अनिवार्यता की जांच करते हुए समझाइश व कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया- इस सड़क सुरक्षा माह के तहत समझाइश, जागरूकता व कार्रवाई पर फोकस रहेगा। इनमें आमजन को लाईसेंस प्रणाली व प्राथमिक चिकित्सा, ओवरलोड व ओवर क्राउडिंग करने वाले वाहनों को समझाइश व कार्रवाई, ट्रेफिक पुलिस के साथ समन्वय करते हुए आमजन में यातायात के नियमों की जागरूकता के लिए कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा ट्रक व बस चालकों को स्वस्थ नशा मुक्त जीवन सुरक्षात्मक वाहन चलाने के लिए प्रेरित करना, स्कूलों व कॉलेजों में सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों, अच्छे मददगार की गाइडलाइन का प्रचार कराना सहित कई गतिविधियां होंगी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत नव वर्ष की शुरुआत वाहन चालकों को शराब से नही, दूध से करें का संदेश देते हुए वाहन चालकों को दूध का सेवन करवाया गया। हाईवे पर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर एवं चौपहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए गुलाब का फूल देकर प्रेरित किया। साथ ही आमजन को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यालय में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी भी लगाई गई।
सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाते डीटीओ संपत राम वर्मा।
टोंक जिले में 1 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह शुरू हो गया है। यह 31 जनवरी तक चलेगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने की थीम ‘सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन‘ है। इसमें परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस व पुलिस विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मोटर ड्राइविंग स्
.
डीटीओ संपत राम वर्मा ने बताया- सड़क सुरक्षा माह के तहत आमजन में सड़क सुरक्षा संबंधी प्रदर्शनी, नुक्कड नाटकों का आयोजन, रिफ्लेक्टर टेप लगाने, दुपहिया वाहनों पर हेलमेट और चौपहिया वाहनों में सीट बैल्ट की अनिवार्यता की जांच करते हुए समझाइश व कार्रवाई की जाएगी।
