जनवरी सत्र में स्नातक - स्नातकोत्तर कोर्सेज में प्रवेश शुरू, आवेदन 31 तक
सिटी रिपोर्टर | बीकानेर वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा पीजी और यूजी कोर्सेज में जनवरी 2026 सत्र में प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं। 31 जनवरी 2026 तक आवेदन किए जा सकेंगे। क्षेत्रीय निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश के साथ ही एआईसीटीई एवं यूजीसी से मान्यता प्राप्त एमए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जा रहा है। न्दी, समाज शास्त्र इतिहास एवं शिक्षा के साथ ही एमएससी गणित एमएससी सीएस, एमकॉम व एमबीए में प्रवेश ले सकेंगे। स्नातक कार्यक्रम (यूजी) में बीए, पत्रकारिता में स्नातक (बीजे), पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातक (बीलिब्स) में एडमिशन दिए जाएंगे। इसके साथ ही डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (डीएलआईएस), योग विज्ञान में डिप्लोमा (डीवाईएस), संस्कृति एवं पर्यटन, जल ग्रहण प्रबन्ध, डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन में अध्ययन किया जा सकेगा। ऑनलाइन डिप्लोमा कार्यक्रम के तहत कम्प्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में डिप्लोमा तथा फलित ज्योतिष में प्रमाण-पत्र में प्रवेश होंगे।
.
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा पीजी और यूजी कोर्सेज में जनवरी 2026 सत्र में प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं। 31 जनवरी 2026 तक आवेदन किए जा सकेंगे। क्षेत्रीय निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश के साथ ही एआईसीटीई एवं यूजीसी से मान्यता प्राप्त एमए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जा रहा है।
न्दी, समाज शास्त्र इतिहास एवं शिक्षा के साथ ही एमएससी गणित एमएससी सीएस, एमकॉम व एमबीए में प्रवेश ले सकेंगे। स्नातक कार्यक्रम (यूजी) में बीए, पत्रकारिता में स्नातक (बीजे), पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातक (बीलिब्स) में एडमिशन दिए जाएंगे। इसके साथ ही डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (डीएलआईएस), योग विज्ञान में डिप्लोमा (डीवाईएस), संस्कृति एवं पर्यटन, जल ग्रहण प्रबन्ध, डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन में अध्ययन किया जा सकेगा। ऑनलाइन डिप्लोमा कार्यक्रम के तहत कम्प्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में डिप्लोमा तथा फलित ज्योतिष में प्रमाण-पत्र में प्रवेश होंगे।