गंगा सरोवर कैचमेंट एरिया में 31 खातेदारों की खातेदारी निरस्त करने की तैयारी
कोलायत तहसील के गंगा सरोवर कैचमेंट एरिया में क्ले का अवैध खनन और निर्गमन कर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले 31 खातेदारों की खातेदारी निरस्त करने की तैयारी की जा रही है। इसी एरिया में हजारों टन अवैध खनन की चार नई एफआईआर गजनेर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। गंगा सरोवर में सालों तक क्ले का जमकर अवैध खनन और निर्गमन हुआ है। खान एवं भूविज्ञान विभाग ने जहां से अवैध खनन हुआ, उस जमीन के खातेदारों की खातेदारी निरस्त कराने के लिए कोलायत तहसीलदार को पत्र लिखा है। एसएमई एनके बैरवा के निर्देश पर एमई धीरज पंवार की ओर से 31 खातेदारों पर अवैध खनन निर्गमन करने किए जाने की जानकारी देते हुए उनकी खातेदारी निरस्त करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा फोरमैन रमेश गहलोत की ओर से गंगापुरा कैचमेंट एरिया में अलग-अलग पिटों से हजारों टन अवैध खनन करने पर खातेदारों के खिलाफ गजनेर पुलिस थाने में चार नई एफआईआर दर्ज कराई है। पूर्व में 22 एफआईआर दर्ज कराई गई थी। फोरमैन की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि संतोष कुमार सैनी की ओर से गंगापुरा कैचमेंट एरिया के शिव सुथारान में खसरा नंबर 19 के पिट संख्या 3 से और 20540 टन व 41423 टन बॉल क्ले का अवैध खनन किया गया। शेरसिंह व अन्य ने किशनायतन बुधान में खसरा संख्या 107/15 के पिट संख्या पिट संख्या 4 में 50000 टन और पिट संख्या 5 से 47728 टन बॉल क्ले का अवैध खनन किया गया। गौरतलब है कि गंगापुरा कैचमेंट एरिया में खान विभाग की ओर से अन्य खातेदारों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।
कोलायत तहसील के गंगा सरोवर कैचमेंट एरिया में क्ले का अवैध खनन और निर्गमन कर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले 31 खातेदारों की खातेदारी निरस्त करने की तैयारी की जा रही है। इसी एरिया में हजारों टन अवैध खनन की चार नई एफआईआर गजनेर पुलिस थाने में दर्
.
गंगा सरोवर में सालों तक क्ले का जमकर अवैध खनन और निर्गमन हुआ है। खान एवं भूविज्ञान विभाग ने जहां से अवैध खनन हुआ, उस जमीन के खातेदारों की खातेदारी निरस्त कराने के लिए कोलायत तहसीलदार को पत्र लिखा है। एसएमई एनके बैरवा के निर्देश पर एमई धीरज पंवार की ओर से 31 खातेदारों पर अवैध खनन निर्गमन करने किए जाने की जानकारी देते हुए उनकी खातेदारी निरस्त करने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा फोरमैन रमेश गहलोत की ओर से गंगापुरा कैचमेंट एरिया में अलग-अलग पिटों से हजारों टन अवैध खनन करने पर खातेदारों के खिलाफ गजनेर पुलिस थाने में चार नई एफआईआर दर्ज कराई है। पूर्व में 22 एफआईआर दर्ज कराई गई थी।